नई दिल्ली। पूर्व क्रिकेट खिलाड़ी एवं पूर्वी दिल्ली के सांसद गौतम गंभीर कोरोना वारयस (कोविड-19) के कारण पूर्णबंदी में जहां लोगों को भोजन, अस्पतालों के लिए किट मुहैया करा रहे हैं, वहीं इस चुनौती की घड़ी में अपने साथ जुड़े लोगों के समक्ष आई विपदा में अपने दायित्व को निभाने में भी पीछे नहीं हैं।
गंभीर के घर में काम करने वाली का निधन हो गया और उन्होंने इसके अंतिम संस्कार का दायित्व भी निभाया। मेड के निधन से भावुक सांसद ने उसका अंतिम संस्कार स्वयं किया। उन्होंने ट्वीट कर इसकी जानकारी दी।
उन्होंने लिखा कि मेरी लाडलियों की देखभाल करने वाली नौकरानी नहीं हो सकती, वह मेरे परिवार की सदस्य थी। उसका अंतिम संस्कार करना मेरा कर्तव्य था। मैं जाति, धर्म, पंथ या सामाजिक स्थिति से अलग गरिमा का पक्षधर हूं, समाज को बेहतर बनाने का यही एकमात्र रास्ता है। देश को लेकर मेरी सोच यही है। ओम शांति। गंभीर के दो बेटियां है। मेड ओडिशा की रहने वाली और मधुमेह और उच्च रक्तचाप से पीड़ित थी।