News NAZAR Hindi News

योग नहीं दिला सकता ओलंपिक में पदकः खली


नई दिल्ली। वर्ल्ड रेसलिंग एंटरटेनमेंट (डब्ल्यूडब्ल्यूई) स्टार द ग्रेट खली का कहना है कि योगा करने से खिलाडि़यों को ओलंपिक में पदक हासिल नहीं हो सकता है और इससे अच्छा पहलवान बनने में भी सहायता नहीं होती।
सात फुट एक इंच लंबे भारतीय पहलवान खली ने रविवार को एक कार्यक्रम में कहा कि योग खिलाडि़यों को ओलंपिक पदक नहीं दिला सकता यदि वह लगातार अपने खेल का अभ्यास करेंगे तो वह पदक जीत सकते हैं। उन्होंने कहा कि योगा सिर्फ बुजुर्ग लोगों के लिए है। हर कोई एक बिस्तर पर बैठकर यह करने लग जाता है।
योग को बेकार कहने वाले वाले खली ने स्पष्ट किया कि वह बेकार योग पर विचार नहीं करते। इससे पहले, योगा की आलोचना करने वाले खली ने एक चैनल पर प्रसारित होने वाले बिग बॉस के घर में प्राणायाम किया था और इससे होने वाले फायद के बारे में अपने दोस्तों को जानकारी दी थी ।