ऑस्ट्रिया। यहां गास्तिन में सोने की गुफाएं लोगों पर सेहत का सोना बरसा रही हैं। पहले ये गुफाएं सोना मिलने के कारण चर्चित थीं लवकिन अब इनमें हाईटेक अस्पताल चल रहा है। लोग दूर-दूर से इलाज कराने आ रहे हैं।
यह है खासियत
इन गुफाओं में पाई जाने वाली इस गैस और यहां करवाए जाने वाले सेशन की वजह से सालों से शरीर में होने वाले तमाम तरह के दर्द को दूर किया जा सकता है और खुद को साल भर के लिए एनर्जी से भरा जा सकता हैं।
दरअसल इन गुफाओं में प्राकृतिक रूप से रैडॉन गैस उत्सर्जित होती है। इसके संपर्क में आने के बाद शरीर से जुडी कई गंभीर बीमारियों में फायदा पहुंचता है।
गास्तिन की गुफाओं की खूबियां पता लगते ही यूरोप के अलावा कई देशों से लोग यहां अपना उपचार करवाने आ रहे हैं।
गुफा में मौजूद निम्नस्तर की रेडियोएक्टिव रैडॉन गैस के जादुई असर से अर्थराइटिस और पसोरिएसिस जैसी बीमारियों पर 90 प्रतिशत तक असर देखने को मिल रहा है।
चलती है ट्रेन, सब सुविधाएं मौजूद
इन प्राकृतिक गुफाओं में अब सैलानियों की सुविधा के लिए कई फैसिलिटी मौजूद हैं। इन गुफाओं तक सैलानियों को लाने के लिए स्पेशल ट्रेन भी चलाई जाती है। गुफा में हर वक्त डॉक्टर और फिजियोथैरिपिस्ट मौजूद रहते हैं जो यहां आने वाले सैलानियों को फिजियो थैरेपी देते हैं।