पर्थ। ऑस्ट्रेलिया दौरे पर गई भारतीय टीम को शनिवार को तगड़ा झटका लगा जब उसके मुख्य तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी चोट के कारण ऑस्ट्रेलियाई दौरे से बाहर हो गए। शमी ने नौ महीने बाद भारत की टीम में वापसी की थी और पहले भी वह चोट के कारण ही टीम से बाहर हुए थे।
भारतीय क्रिकेट कंटोल बोर्ड बीसीसीआई ने शनिवार को जारी अपनी विज्ञप्ति में बताया कि भारत के मुख्य तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी चोट के कारण ऑस्ट्रेलिया के दौरे से बाहर हो गए है और उनकी जगह तेज गेंदबाज भुवनेश्वर कुमार को टीम में शामिल किया है। भुवनेश्वर रविवार को भारतीय टीम के साथ जुड़ जाएंगे। बीसीसीआई ने बताया कि शमी को शुक्रवार को हैमस्ट्रिंग की चोट लगी थी
उन्हें शनिवार के एकदिवसीय अभ्यास मैच में भी खेलने का मौका नहीं दिया गया। शमी 4 से 6 सप्ताह क्रिकेट नहीं खेल पाएंगे। गौरतलब है कि शमी ने आखिरी बार ऑस्ट्रेलिया दौरे में और फिर विश्व कप के दौरान भी दर्द के बावजूद खेला था जिससे उनकी चोट और गंभीर हो गई। उन्होंने विश्व कप में 17 विकेट लिए थे और दूसरे सबसे सफल गेंदबाज रहे थे।