Breaking News
Home / breaking / बॉक्सर विजेंदर ने बड़बोले अर्नेस्ट अमुजु को हरा लगातार 10वीं जीत हासिल की

बॉक्सर विजेंदर ने बड़बोले अर्नेस्ट अमुजु को हरा लगातार 10वीं जीत हासिल की

जयपुर। मुक्केबाज विजेंदर सिंह ने अपने पेशेवर मुक्केबाजी करियर में लगातार 10वीं जीत हासिल करते हुए घाना के अर्नेस्ट अमुजु को हरा दिया। अमुजु ने पिछले दिनों रिंग में विजेंदर की हड्डी-पसली तोड़ने का ऐलान किया था।

जयपुर के सवाई मानसिंह स्टेडियम में खेले गए इस रोमांचक मुकाबले में विजेंदर डब्ल्यूबीओ एशिया पैसिफिक और ओरिएंटल टाइटल खिताब का बचाव करने के लिए सुपर मिडिलवेट वर्ग के मुकाबले में अमुजु के खिलाफ उतरे थे।

32 साल के ओलंपिक कांस्य पदकधारी मुक्केबाज विजेंदर का अभी तक पेशेवर करियर में सफलता के झंडे गाडे हैं। इससे पहले उन्होंने सभी नौ फाइटें जीतीं। शनिवार रात भी कुछ अलग नहीं रही और खचाखच भरे सवाई मानसिंह स्टेडियम में वह ‘रम्बल राजस्थान’ के बादशाह रहे।

पहले दौर में दोनों ने सतर्क शुरुआत की, कुछ मुक्कों को छोड़कर दोनों ने एक दूसरे की शैली को पढ़ने की कोशिश की।

मुकाबले से पहले ही विजेंदर ने कहा था कि यह सिर्फ एक दमदार मुक्के की बात है और मैच का नतीजा निकल सकता है। उन्होंने कहा था कि यह कहा जाता है कि प्यार और युद्ध में सब कुछ जायज है और यह मुकाबला किसी जंग की तरह है।

Check Also

यूपी में मुस्लिम युवकों की भीड़ ने पुलिस पर किया पथराव, बदले में लाठीचार्ज

मुजफ्फरपुर। मीरापुर विधानसभा के उपचुनाव के दाैरान ककरौली में पुलिस पर पथराव किया गया। इस …