Breaking News
Home / breaking / बेंगलुरू टेस्ट में भारत ने आस्ट्रेलिया के खिलाफ दर्ज की 25वीं जीत

बेंगलुरू टेस्ट में भारत ने आस्ट्रेलिया के खिलाफ दर्ज की 25वीं जीत

add kamal

नई दिल्ली। भारत ने बेंगलुरु टेस्ट में ऑस्ट्रेलियाई टीम को 75 रन से हराकर चार टेस्ट मैचों की श्रृंखला में 1-1 की बराबरी कर ली।

18-41-26-2Q==

आस्ट्रेलिया के खिलाफ यह भारत की पच्चीसवीं जीत थी। भारत ने नंबर एक आस्ट्रेलिया के खिलाफ 1947 से अब तक 92 टेस्टों में 25 जीते हैं, 41 हारे हैं , एक टाई रहा है और 25 ड्रा खेले हैं।

cricket

कप्तान विराट के नेतृत्व में भारत की 25 मैचों में यह 16वीं जीत है। विराट से आगे अब सौरभ गांगुली और महेंद्र सिंह धोनी हैं जिनके नाम क्रमश: 21 और 27 जीत हैं।

keva bio energy card-1

भारत ने आस्ट्रेलिया के खिलाफ 25 जीत दर्ज करने के अलावा इंग्लैंड के खिलाफ 117 टेस्टों में 25 जीत हासिल की है। भारत ने इस सीरीज से पहले इंग्लैंड को 4-0 से हराकर उसके खिलाफ 25 जीत पूरी की थी।

भारत और आस्ट्रेलिया के बीच टेस्ट संबंधों की शुरुआत 1947-48 में भारत के आस्ट्रेलिया दौरे से हुई थी और तब भारत पांच टेस्ट मैचों की सीरीज 4-0 से हार गया था।

भारत को आस्ट्रेलिया के खिलाफ अपनी पहली टेस्ट सीरीज जीत के लिए 1979-80 तक इंतजार करना पड़ा था जब आस्ट्रेलिया की टीम भारत में 6 टेस्टों की सीरीज 2-0 से हारी थी।

Check Also

21 नवम्बर गुरुवार को आपके भाग्य में क्या होगा बदलाव, पढ़ें आज का राशिफल

    मार्गशीर्ष मास, कृष्ण पक्ष, षष्ठी तिथि, वार गुरुवार, सम्वत 2081, हेमंत ऋतु, रवि …