कासरगोड़। केरल के कासरगोड़ में एक बीजेपी नेता की शिकायत पर पुलिस ने 23 लोगों के खिलाफ दंगा करने एवं गैरकानूनी तरीके से इक्ट्ठा होने समेत विभिन्न धाराओं के तहत केस दर्ज किया है।
यह लोग गत 18 जून की रात आईसीसी चैम्पियनशिप के फाइनल में भारत की हार के बाद पाकिस्तान के समर्थन में जश्न मना रहे थे। उन लोगों ने पाकिस्तानी टीम के फेवर में नारे लगाए और आतिशबाजी भी की। लेकिन अब उन्हें यह जश्न महंगा पड़ गया है।
बीजेपी के स्थानीय नेता राजेश शेट्टी ने कुल 23 जनों के खिलाफ पुलिस में शिकाय दी। इस पर पुलिस ने कुंबाडाजे पंचायत के रजाक, मसूद, सिराज और 20 अन्य लोगों पर केस दर्ज कर लिया है। फिलहाल पुलिस ने किसी को अरेस्ट नहीं किया है।
मालूम हो कि इस दिन न सिर्फ कश्मीर, बल्कि पूरे देश में कई जगह देश विरोधी तत्वों ने पाकिस्तान की जीत का जश्न मनाया था।