कराची। पाकिस्तान के हरफनमौला क्रिकेटर उमर अकमल अपने गैर जिम्मेदाराना रवैये के कारण एक नई मुसीबत में फंस गए हैं। उन पर एक मैच का प्रतिबंध लगाया गया है। मध्यक्रम के बल्लेबाज उमर ने घरेलू क्रिकेट टूर्नामेंट कायदे आजम के दौरान अपनी टी शर्ट पर सही ‘लोगो’ नहीं पहना। इससे नाराज पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (पीसीबी) ने उन पर एक मैच का प्रतिबंध लगा दिया।
इस प्रतिबंध के कारण उमर अब 15 जनवरी को न्यूजीलैंड के खिलाफ पहले टी-20 मुकाबले में नहीं खेल पाएंगे। पीसीबी ने रविवार को अपने बयान में कहा कि टूर्नामेंट में खिलाडिय़ों को अपनी टी-शर्ट पर ‘लोगो’ पहनने से संबंधित दिशा निर्देश दिए थे लेकिन उमर ने निर्देशों का उल्लघंन किया। इससे पहले उमर को दो बार चेतावनी देकर छोड़ दिया था लेकिन जब उन्होंने तीसरी बार उल्लघंन किया तो फिर पीसीबी ने उन पर एक मैच का प्रतिबंध लगा दिया। पीसीबी की आचार संहिता के लेवल एक के अंतर्गत उमर को इसका दोषी पाया गया है। अब वह न्यूजीलैंड के खिलाफ टी-20 मुकाबले में पाक टीम का हिस्सा नहीं होंगे।