News NAZAR Hindi News

पहले दिन इंग्लैंड ने 4 विकेट पर 284 रन बनाए, अली का नाबाद शतक

चेन्नै। भारत और इंग्लैंड के बीच टेस्ट श्रृंखला के पांचवें और आखिरी मैच के पहले दिन का खेल खत्म होने पर इंग्लैंड ने 4 विकेट के नुकसान पर 284 रन बना लिए हैं। मोइन अली ने संभलकर खेलते हुए अपना पांचवां टेस्ट शतक पूरा किया और वह 120 रन पर खेल रहे हैं। उनके साथ दूसरे छोर पर 5 रन बनाकर बेन स्टोक्स हैं।

इससे पहले टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी इंग्लैंड टीम की शुरुआत ठीक नहीं रही। भारत को पहली सफलता इशांत शर्मा ने दिलाई। उन्होंने 1 रन के निजी स्कोर पर जेनिंग्स को पार्थिव पटेल के हाथों कैच आउट कराया। कुछ ही देर बाद रवींद्र जडेजा ने कप्तान एलेस्टर कुक (10) को कोहली के हाथों कैच करवाकर पवेलियन भेज दिया।

रवींद्र जडेजा ने जॉनी बेयरस्टो को 49 के स्कोर पर आउट किया। क्रीज पर जमे बेयरस्टो उनका तीसरा शिकार बने। उन्होंने मोइन अली का अच्छा साथ दिया। दोनों खिलाड़ियों के बीच अर्धशतकीय साझेदारी भी हुई। जो रूट ने जडेजा की गेंद पर चौके के साथ अपना 27वां अर्धशतक पूरा किया। वह अपने 12वें टेस्ट शतक की ओर बढ़ रहे थे कि उन्हें जडेजा ने पार्थिव पटेल के हाथों 88 के स्कोर पर आउट कर दिया। हालांकि, उन्हें फील्ड अंपायर ने आउट नहीं दिया था।

विराट कोहली ने डीआरएस लिया, जिसपर रूट को आउट करार दिया गया। मोइन अली ने भी अपने टेस्ट करियर का 10वां अर्धशतक लगाया। दोनों के बीच 146 रनों की साझेदारी हुई।

अश्विन के चौथे और टीम इंडिया के 25वें ओवर में विराट कोहली का थ्रो मैदान पर रखे हेल्मेट पर जाकर लगा। इससे अंपायर ने नियमानुसार इंग्लैंड की टीम को पांच अतिरिक्त रन दिए। इंग्लैंड के कप्तान एलेस्टर कुक ने मैच की पहली गेंद पर 2 रन लेते ही टेस्ट करियर में अपने 11 हजार रन पूरे कर लिए। वह इंग्लैंड के शीर्ष स्कोरर होने के साथ ही टेस्ट क्रिकेट में 10 हजार से ज्यादा रन बनाने वाले इंग्लैंड के इकलौते बल्लेबाज हैं।

इंग्लैंड ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया। इंग्लैंड की टीम में तेज गेंदबाज जेम्स एंडरसन की जगह स्टुअर्ट ब्रॉड और क्रिस वोक्स की जगह लायम डॉसन को मौका मिला है।

वहीं, भारतीय टीम में भी दो बदलाव किए गए हैं। जयंत यादव की जगह अमित मिश्रा को और भुवनेश्वर कुमार की जगह इशांत शर्मा को अंतिम 11 में शामिल किया गया। भारत इस सीरीज को 3-0 से जीत चुका है।

आखिरी मैच में इंग्लैंड अपना सूपड़ा साफ होने से बचाने के लिए खेल रहा है। चेन्नई के स्टेडियम को कुछ ही दिन पहले वरदा तूफान से काफी नुकसान पहुंचा था, पर इसे मैच से पहले ठीक कर लिया गया। इसके अलावा गीली पिच को सुखाने के लिए कोयलों का इस्तेमाल किया गया था। यह तरीका भी सुर्खियों में रहा था।