News NAZAR Hindi News

नामदेव युवाओं ने जमकर खेले शॉट

मैत्री क्रिकेट मैच में टीम बी ने मारी बाजी
नामदेव न्यूज डॉट कॉम
अजमेर। चैन्नई में बसे प्रवासी राजस्थानी नामदेव समाजबंधुओं ने आज रविवार को सुहावने मौसम में मैत्री क्रिकेट मैच का लुत्फ उठाया। समाजबंधु राजू नामदेव ने बताया कि चैन्नई के पेचिप्पा कॉलेज ग्राउंड पर सुबह शुरू हुए मैच में समाज की दो टीमें आमने-सामने थीं। टीम ए के कप्तान महावीर चौहान थे जबकि टीम बी के कप्तान सुनील परमार थे। टीम ए में कप्तान सहित गोपाल, यश, अभिषेक, सुनील, सरवन, दरपन, राहुल, कुशाल भाटी विमल व राकेश शामिल थे। टीम बी में कप्तान सुनील सहित सुमित, योगेश जे., योगेश जी., राजेश्र मयंक, पियूषा, राहुल, धवल, उत्तम व तरुण शामिल थे। वरिष्ठ समाजसेवी जसराज चौहान ने टॉस उछालकर मैच का शुभारंभ किया।

टीम ए के कप्तान महावीर चौहान ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी की। इसमें टीम बी ने 5 विकेट से जीत हासिल की।

मीडिया प्रभारी गोपाल चौहान मंडवारिया ने नामदेव न्यूज डॉट कॉम को बताया कि मैच खुशनुमा माहौल में हुआ। खिलाडिय़ों की हौसला अफजाही के लिए समाज के महिला-पुरुष व बच्चे भी काफी तादाद में मौजूद थे। बाद में सभी ने सामूहिक भोज का आनंद उठाया। इस तरह से सभी की पिकनिक भी हो गई। उन्होंने बताया कि यहां नामदेव समाज की ओर से समय-समय पर विभिन्न गतिविधियां आयोजित की जाती हैं। इससे आपसी प्रेमभाव बढऩे के साथ ही सामाजिक एकता भी बढ़ती है।