News NAZAR Hindi News

दिग्गजों की सूची में शामिल हुए विराट

 


नई दिल्ली। भारतीय टीम गुरुवार को कानपुर के ग्रीन पार्क स्टेडियम में अपना 500वां मैच खेल रही है। टीम के कप्तान विराट कोहली 500वें टेस्ट में भारत की कप्तानी कर दिग्गजों की सूची में शामिल हो गये हैं। भारतीय टीम ने अब तक 499 मैचों में 129 में जीत दर्ज की है, 157 में हार मिली है और 212 ड्रा हुए हैं। भारत ने अपना पहला टेस्ट 1932 में इंग्लैंड के खिलाफ लार्ड्स में सीके नायडू के नेतृत्व में खेला था। इस मैच में भारतीय टीम को 158 रनों से हार का सामना करना पड़ा था।
भारत ने 100वां टेस्ट 1967 में इंग्लैंड के ही खिलाफ एजबेस्टन में मंसूर अली खान पटौदी के नेतृत्व में खेला था। इस मैच में भी भारतीय टीम को 132 रनों से हार का सामना करना पड़ा था।
सुनील गावस्कर के नेतृत्व में 1982-83 में भारत ने 200वां टेस्ट पाकिस्तान के खिलाफ लाहौर में खेला था। यह मैच बिना किसी नतीजे के समाप्त हुआ था।
मास्टर ब्लास्टर सचिन तेंदुलकर के नेतृत्व में 1996-97 में भारतीय टीम ने दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ अहमदाबाद में 300वां टेस्ट खेला था। यह मैच भारतीय टीम ने 64 रन से जीता।
वर्ष 2006 में भारत ने 400वां टेस्ट राहुल द्रविड़ के नेतृत्व में वेस्टइंडीज के खिलाफ किंग्स्टन में खेला था। यह मैच भारत ने 49 रनों से जीता था। वहीं अब 2016 में 22 सितम्बर गुरुवार से विराट कोहली के नेतृत्व में भारतीय टीम न्यूजीलैंड के खिलाफ कानपुर में 500वां मैच खेल रही है।