नई दिल्ली। क्रिकेट दिन-ब-दिन और भी ज्यादा स्मार्ट होता जा रहा है। क्रिकेट ही नहीं बल्कि सभी खेल टेक्नोलॉजी की चपेट में आ गए है।
जी हाँ, खबरे है कि क्रिकेट में अब सेंसर वाली गेंद का इस्तेमाल किया जायेगा। बल्ले में सेंसर लगाने के बाद अब गेंद भी स्मार्ट होने जा रही है। रिपोर्ट्स की मानें तो माइक्रोचिप्ड क्रिकेट बॉल का अनावरण बिग बैश लीग (ऑस्ट्रेलिया की प्रमुख घरेलू टी 20 प्रतियोगिता) में किया जाएगा।
खबरों के अनुसार, गेंद बनाने वाली ऑस्ट्रेलियाई कंपनी कूकाबुरा इसे अमल करने जा रही यही। ‘स्मार्टबॉल’ कई खूबियों से लैस होगी। बता दें कि वर्ल्ड कप के दौरान ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाज डेविड वॉर्नर ने सेंसर वाले बल्ले का इस्तेमाल किया था।