Breaking News
Home / breaking / क्रिकेटर ईशांत शर्मा की नहीं लगी बोली, हर कोई हैरान

क्रिकेटर ईशांत शर्मा की नहीं लगी बोली, हर कोई हैरान

16-54-07-images

13-15-41-tS2CfvCEfyAAAAAASUVORK5CYII=

नई दिल्ली। इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के 10वें संस्करण के लिए हुए नीलामी प्रक्रिया में आश्चर्यजनक रूप से भारतीय तेज गेंदबाज ईशांत शर्मा के लिए किसी भी टीम ने बोली नहीं लगाई।

add kamal

ईशांत को नहीं खरीदे जाने को लेकर कोलकाता नाइट राइडर्स के कप्तान और भारतीय टीम के पूर्व सलामी बल्लेबाज गौतम गंभीर ने कहा कि मुझे लगता है कि ईशांत को उसके बेस प्राइज के कारण नहीं खरीदा गया। मैच में वे सिर्फ चार ओवर गेंदबाजी कर सकते हैं जबकि टीम को एक ऐसे खिलाड़ी की जरूरत होती जो बल्लेबाजी, गेंदबाजी और फिल्डिंग में भी बेहतर हो।

keva bio energy card-1

एक समाचार चैनल से गंभीर ने कहा कि मैं हैरानी था कि ईशांत शर्मा का आधार मूल्य 2 करोड़ रुपये था। मुझे लगता है ये बहुत ही ज्यादा था।

गंभीर का यह तर्क शायद सही भी है कि टीमें उन खिलाड़ियों पर ज्यादा पैसा खर्च करना चाहती थीं जो क्रिकेट के सभी क्षेत्रों में उनके लिए उपयोगी साबित हों और ईशांत सिर्फ तेज गेंदबाजी के रुप में भूमिका निभाते हैं।

Check Also

गरबा पांडाल में सभी को लगाना होगा तिलक, गैर हिंदुओं के प्रवेश पर रोक लगे

हिंदू जनजागृति समिति का आह्वान न्यूज नजर डॉट कॉम नवरात्रि, श्री आदिशक्ति की उपासना, मांगल्य और …