नई दिल्ली । ऑस्ट्रेलिया और भारत ‘ए’ के बीच तीन दिवसीय अभ्यास मैच के दूसरे दिन ऑस्ट्रेलिया ने 5 विकेट पर 469 रन बनाकर पारी घोषित कर दी। ग्लेन मैक्सवेल 16 और स्टीव ओ कीफ 8 रन बनाकर नाबाद रहे।
भारत ए की तरफ से नवदीप सैनी ने 2, कप्तान हार्दिक पांड्या, शहनबाज नदीम और अखिल हरवाडकर ने 1-1 विकेट लिया। ऑस्ट्रेलिया की तरफ से कप्तान स्टीव स्मिथ (107) और शॉन मार्श (104) शतक लगाकर रिटायर्ड हर्ट हो गए थे।
इन दोनों के अलावा मिचेल मार्श ने 75, मैथ्यू वाडे ने 64 और पीटर हैंड्सकोम्ब ने 45 रन बनाये। मैच में भारत ए के कप्तान हार्दिक पंड्या ने टॉस जीतकर पहले फील्डिंग करने का फैसला किया। ऑस्ट्रेलिया की शुरुआत अच्छी नहीं रही और टीम को पहला झटका 8.4 ओवर में ही लग गया।
ओपनिंग करने आए डेविड वॉर्नर (25) को नवदीप सैनी की बॉल पर विकेट के पीछे इशान किशन ने कैच कर लिया। इसके बाद 14.2 ओवर में ऑस्ट्रेलिया के 50 रन पूरे हुए। मेहमान टीम को दूसरा झटका भी सैनी ने ही दिया। उन्होंने 16.1 ओवर में मैथ्यू रेनशॉ (11) को इशांत किशन के हाथों कैच करा दिया। इस वक्त टीम का स्कोर 55 रन था।
ऑस्ट्रेलिया के 100 रन 27.2 ओवर में पूरे हुए। वहीं 39.6 ओवर में टीम का स्कोर 150/2 रन था। मेहमान टीम के 200 रन 54.4 ओवर में पूरे हुए। इसके बाद 67.5 ओवर्स में 250 रन पूरे हुए। 79.3 ओवर में स्कोर 301 रन हो गया।
हार्दिक पंड्या ने मेहमान टीम को पांचवां झटका दिया। 80.4 ओवर में उनकी बॉल पर पीटर हैंड्सकोंब (45) पांचाल को कैच दे बैठे। छठें विकेट के रूप में मैथ्यू वाडे आउट हुए। वाडे 64 रन बनाकर हरवाडकर की गेंद पर ऋषभ पंत को कैच देकर पवेलियन लौटे।