पर्थ। शानदार फार्म में चल रहे ऑस्ट्रेलिया के बल्लेबाज उस्मान ख्वाजा चोट के कारण आगामी दो टेस्ट मैचों में नहीं खेल पाएंगे। न्यूजीलैंड के खिलाफ खेले जा रहे दूसरे टेस्ट मैच के दौरान ख्वाजा हेमस्ट्रिंग के कारण चोटिल हुए।
टीम के फिजियोथेरेपिस्ट डेविड बिएकले ने कहा कि उस्मान को मैदान में हेमस्ट्रिंग की चोट लगी जिसके बाद उनके कई स्कैन हुए। रिपोर्ट में पता चला कि उनकी मांसपेशियों में खिचाव आया है और वह एडीलेड और होबार्ट में होने वाले अगले दो टेस्ट मैचों में नहीं खेल पाएंगे।
ख्वाजा के बाहर होने से ऑस्ट्रेलियाई टीम प्रबंधन उनकी जगह शॉन मार्श अथवा कैमरन बेनक्राफ्ट में से टीम में ले सकते हैं। ख्वाजा के दो टेस्ट मैच नहीं खेलने से कंगारू टीम को झटका पहुंचा है।
क्योंकि ख्वाजा न्यूजीलैंड के खिलाफ शानदार फार्म में है और तीसरे क्रम पर टीम को मजबूती प्रदान करते हैं। उन्होंने पहले टेस्ट मैच में 174 रन और दूसरे टेस्ट मैच की पहली पारी में 121 रनों की शतकीय पारी खेली थी।