News NAZAR Hindi News

आफरीदी ने दिए संन्यास के संकेत

मोहाली में दोबारा नहीं खेलेंगे आफरीदी, आस्ट्रेलिया के साथ मुकाबला आखिरी
मोहाली। आईएस बिंद्रा स्टेडियम में न्यूजीलैंड से हार झेलने के बाद पाकिस्तान की टीम व कप्तान शाहिद आफरीदी इतने आहत हैं कि उन्होंने संन्यास लेने के संकेत दे दिए हैं। उन्होंने कहा है कि ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ संभवत: उनका आखिरी मुकाबला होगा।
गौरतलब है कि टेस्ट और वनडे से आफरीदी पहले ही संन्यास ले चुके हैं और अब वे टी 20 भी नहीं खेलेंगे। पंजाबी क्रिकेट फैंस और मोहाली में मैच का मजा लेने वाले शायद दुबारा बूम बूम का धमका नहीं देख सकें। इससे पहले पाकिस्तान क्रिकेट एसोसिएशन ने आफरीदी पर गाज गिरने की बात कही थी। उन्होंने कहा था कि कप्तान का प्रदर्शन उस स्तर का नहीं रहा जिस प्रकार की उनसे उम्मीद की जा रही थी। उनपर जरूर कार्रवाई की जाएगी। निराश आफरीदी ने यहां तक की मैच खत्म होने पर न्यूजीलैंड की टीम को बधाई तक नहीं दी। उन्होंने कहा कि हमने शुरुआत में खराब गेंदबाजी करने के बाद बीच में अच्छी बॉलिंग की। हमने वापसी तो की लेकिन हम उसे बरकरार नहीं रख सके। ये काफी निराश करने वाला था। पाकिस्तान की टीम को इसी मैदान पर हार के साथ बाहर का रास्ता देखना पड़ा है। इस विश्व कप में पाकिस्तान का वापसी करने का सफर काफी मुश्किल हो गया है और वहीं 2011 में विश्व कप में उन्हें इसी मैदान पर हार मिली थी। इस बार उन्हें हराने वाली टीम न्यूजीलैंड है और तब पाकिस्तान ने उन्हें हराकर बाहर किया था। ये मैदान पाकिस्तान के लिए सही नहीं रहा है। यहां पर उन्हें ज्यादातर मुकाबलों में हार का सामना ही करना पड़ा है।