नई दिल्ली। भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच दिल्ली के फिरोजशाह कोटला स्टेडियम में शुकवार को चौथे टेस्ट के दौरान दर्शक दीर्घा में मैच का आनंद ले रहे स्कूली बच्चों के बीच अचानक से भारतीय पूर्व लेग स्पिनर अनिल कुंबले आकर बैठ गए।
कुंबले को देख स्कूली बच्चे आश्चर्यचकित हो गए। कुंबले ने स्कूली बच्चों के साथ फोटों खिंचवाई तो कुछ बच्चे कुंबले के साथ सेल्फी लेते नजर आए। यही नहीं कुंबले भी स्कूली बच्चों के साथ खुश दिखाई दे रहे थे और कुछ स्कूली बच्चों से उन्होंने बातचीत भी की।
स्कूली बच्चों को टेस्ट मैच में जोडऩे के लिए बीसीसीआई शनिवार को भी इन बच्चों के बीच किसी पूर्व दिग्गज क्रिकेटर को भेज सकती है जिससे इस मैच का आनंद ले रहे इन बच्चों का मजा दोगुना किया जा सके।
दर्शकों की टेस्ट मैच में रुचि नहीं होने के कारण दिल्ली उच्च न्यायालय के पूर्व न्यायाधीश मुकुल मुद्गल ने हाल ही में कहा था कि स्कूली बच्चों को टेस्ट मैच से जोडऩे के लिए उनका प्रवेश नि:शुल्क कर देना चाहिए और इसके बाद दिल्ली उच्च न्यायालय ने स्कूली बच्चों को इस टेस्ट के लिए नि:शुल्क प्रवेश देने का आदेश दिया था।