Breaking News
Home / breaking / BSNL अब आप भी खरीद सकेंगे सेटेलाइट मोबाइल फोन

BSNL अब आप भी खरीद सकेंगे सेटेलाइट मोबाइल फोन

जयपुर। अब तक सेना, BSF, आपदा प्रबंधक, पुलिस व अन्य सरकारी एजेंसियों के लिए उपलब्ध सैटेलाइट मोबाइल फोन शीघ्र ही अब आमजन भी खरीद सकेंगे।

BSNL इस दिशा में तेजी से काम कर रहा है, इससे उन लोगों को राहत मिलेगी जो नेटवर्क कनेक्टिविटी से जूझ रहे हैं। आमजन को सेटेलाइट फोन उपलब्ध कराने के लिए गाजियाबाद का विस्तार किया जाएगा। पुलिस वाले सरकारी एजेंसियों को ही सेटेलाइट मोबाइल फोन उपलब्ध कराया जा रहा है।

इसे सेट फोन नाम दिया गया है। BSNL ने पिछले वर्ष यह लॉन्च किया है और दूसरे फेज में आमजन को उपलब्ध कराने का दावा किया है, लेकिन सीमित इंस्ट्रूमेंट का सैटेलाइट विस्तार को लेकर मामला चल रहा है।

इसकी कॉल रेट मोबाइल सेवा के शुरुआती दौर की अधिक होगी देश में 45 रूपए प्रति मिनट कॉल रेट देश के बाहर 265 रूपए प्रति मिनट शुल्क लगेगा। इनकमिंग कॉल का भी शुल्क लगेगा जिससे संभवता न्यूनतम किया जाएगा।

यह होंगे मुख्य फीचर्स

ट्रैकिंग सुविधा हर पल के लिए ऑपरेशन संबंधित के पास पहुंचती रहेगी खुद की GPS लोकेशन मिलेगी।मुसीबत में फंसने पर केवल एक बटन दबाना होगा एक्सचेंज जोड़ी नंबर पर सूचना पहुंच जाएगी।8 घंटे लगातार बात करने तक काम करेगी बैटरी।2 घंटे तक काम करेगा बैटरी मोबाइल स्टैंड बाय पड़ेगा।

Check Also

यूपी में मुस्लिम युवकों की भीड़ ने पुलिस पर किया पथराव, बदले में लाठीचार्ज

मुजफ्फरपुर। मीरापुर विधानसभा के उपचुनाव के दाैरान ककरौली में पुलिस पर पथराव किया गया। इस …