News NAZAR Hindi News

251 रुपए में स्मार्टफोन बेचने का मामला फिर सुर्खियों में आया, जानें अब क्या हुआ

नई दिल्ली। 251 रुपए में स्मार्टफोन बेचने की घटना आप भूले नहीं होंगे। अब पुलिस ने इस मामले में 2 और लोगों को अरेस्ट किया है। इन्हें ‘रिंगिंग बेल्स’ कंपनी के मालिक मोहित गोयल की शिकायत पर गिरफ्तार किया गया है। जबकि खुद गोयल भी पहले गिरफ्तार हो चुके हैं।

गोयल का आरोप है कि इन लोगों ने मोबाइल फोन आपूर्ति के लिए सवा तीन करोड़ रुपए लिए तथा धोखाधड़ी करके सारे पैसे हड़प लिए। उसकी शिकायत पर पुलिस ने विकास शर्मा और जितेंद्र उर्फ जीतू को गिरफ्तार किया है।

यह है मामला

रिंगिंग बेल्स कंपनी ने वर्ष 2015 में केवल 251 रुपए में देश में सबसे सस्ते स्मार्टफोन उपलब्ध करवाने की घोषणा की थी। सस्ते फोन के लालच में करीब साढ़े सात करोड़ लोगों ने कंपनी की वेबसाइट पर अपनी बुकिंग करा दी। इसके चलते साइट भी क्रैश हो गई। बाद में इस मामले में कंपनी के खिलाफ धोखाधड़ी का केस दर्ज हुआ। मोहित गोयल व अन्य निदेशक इस मामले में जेल गए थे। अगस्त में ही मोहित गोयल को जमानत मिली है। जमानत पर छूटने के बाद मोहित गोयल ने धोखाधड़ी का मुकदमा दर्ज कराया है।

 

गोयल का आरोप है कि 2015 में वाई टेक्नॉलजी के डायरेक्टर विकास शर्मा और गाजियाबाद स्थित वैशाली के जितेंद्र उर्फ जीतू ने दिल्ली में उनसे मुलाकात की। दोनों ने उन्हें ऑफर दिया कि वे देश में लोगों को सस्ते स्मार्टफोन उपलब्ध करवाने के रिंगिंग बेल्स कंपनी के विजन को पूरा करने में मदद कर सकते हैं।

इसके बाद 3.5 करोड़ लेने के बाद दोनों ने उन्हें थोड़ा सा माल सप्लाई कर दिया, जो इस्तेमाल करने पर खराब निकला। जब गोयल ने दोनों आरोपियों से अच्छा माल देने को कहा तो उन्होंने मना कर दिया, साथ ही पैसा लौटाने से भी इनकार कर दिया। आरोप है कि पैसे का तकादा करने पर आरोपियों की ओर से उन्हें धमकाया भी गया। पीड़ित का आरोप है कि जब उसने अपने पैसे वापस मांगे तो बड़ी मुश्किल से 2 करोड़ रुपए का चेक दिया गया, वह भी बाद में बाउंस हो गया।