News NAZAR Hindi News

28 बार बैकस्पेस की दबाते ही कंप्यूटर हैक


नई दिल्ली। यदि आप लीनक्स ओएस वाला कंप्यूटर या लैपटॉप इस्तेमाल करते हैं तो सावधान। इस ओएस वाले कंप्यूटर्स को महज बैकस्पेस की दबाकर हैक किया जा सकता है। लीनक्स कम्प्यूटर्स की इस बहुत बड़ी कमी का पता हाल ही एक सिक्योरिटी रिसर्च ग्रुप ने लगाया है।

शोधकर्ताओं के मुताबिक किसी भी लीनक्स आधारित कंप्यूटर को उसकी बैकस्पेस की को 28 बार दबाकर ओपन किया जा सकता है। यह कमी लीनक्स के कंप्यूटरों में हैं जिन्हें 2009 में बूटलोडर के साथ उतारा गया था। इन लैपटॉप्स और कंप्यूटर्स को बैकस्पेस की से बहुत ही आसानी से हैक किया जा सकता है।