Breaking News
Home / breaking / लौट आया पुश बटन वाला पॉपुलर नोकिया 3310

लौट आया पुश बटन वाला पॉपुलर नोकिया 3310

mobile caller tune
नई दिल्ली। नोकिया का सबसे पॉपुलर पुश बटन फोन Nokia 3310 भारत में वापस लॉन्च हो गया है। रोचक बात यह है कि इसकी कीमत भी 3310 रुपए रखी गई है। इसकी बिक्री भारत में 18 मई से की जाएगी.

add kamal
कलेवर नया, अहसास वही

इस फोन का डिजाइन कुछ बदला गया है। इसकी स्क्रीन अब सूरज की रोशनी में भी देखी जा सकेगी और साइज 2.4 इंच कर्व्ड है। फीचर बढ़ाए गए हैं। इन सबके बावजूद अहसास वही रहेगा।

Nokia 3310 में बेसिक फोटोग्राफी के लिए इसमें एलईडी फ्लैश के साथ 2 मेगापिक्सल का कैमरा भी दिया गया है. इसके दो वैरिएंट होंगे इनमें से एक में एक सिम लगा सकेंगे जबकि दूसरे में दो सिम लगा सकेंगे. 2.4 इंच कर्व्ड ग्लास के जरिए अब इसे सनलाइट में भी देखा जा सकता है. इसकी बैटरी 1,200mAh की है।

keva bio energy card-1

इसका यूजर इंटरफेस नया है और कॉलिंग और टेक्सटिंग के लिए इसमें 2G कनेक्टिविटी दी गई है। इसमें एफएम रेडियो के साथ एमपी3 प्लेयर भी दिया गया है। इसकी इंटरनल मेमोरी 16MB है जिसे माइक्रो एसडी कार्ड के जरिए 32GB के बढ़ाया जा सकता है।

सॉलिड बैटरी

इसका बैटरी बैकअप दमदार है। यह एक दिन का टॉक टाइम देगी, जबकि महीने भर का स्टैंडबाइ बैअकप। माइक्रो यूएसबी के जरिए इसे चार्ज किया जा सकेगा। यानी अब पतली या मोटी पिन ढूंढनी नहीं होगी।

चार रंगों में उपलब्ध

Nokia 3310 चार नए कलर वैरिएंट में मिलेगा। वॉर्म रेड और यलो जिसमें ग्लॉस फिनिश है. जबकि डार्क ब्लू और ग्रे है कलर वाला हैंडसेट मैट फिनिश है।

…और हां, स्नेक गेम भी

इस नए हैंडसेट में भी स्नेक गेम मिलेगा और यह और भी बेहतर होगा क्योंकि अब स्क्रीन कलर है। आपकी पुरानी यादें ताजा हो जाएंगी।

 

यह भी पढ़ें

जियोनी का नया स्मार्टफोन एम6एस प्लस दो वेरिएंट में लॉन्च
http://www.newsnazar.com/science-and-technology/जियोनी-का-नया-स्मार्टफोन

Check Also

21 नवम्बर गुरुवार को आपके भाग्य में क्या होगा बदलाव, पढ़ें आज का राशिफल

    मार्गशीर्ष मास, कृष्ण पक्ष, षष्ठी तिथि, वार गुरुवार, सम्वत 2081, हेमंत ऋतु, रवि …