Breaking News
Home / breaking / गजब : रांची में तीसरी कक्षा के छात्र ने तैयार किया वाट्सएप से मिलता-जुलता एप

गजब : रांची में तीसरी कक्षा के छात्र ने तैयार किया वाट्सएप से मिलता-जुलता एप

keva

 

रांची। रांची में एक बच्चे की अनोखी प्रतिभा ने सभी को चौंका दिया है। सरस्वती शिशु मंदिर, धुर्वा में तीसरी कक्षा में पढ़ने वाले छात्र पंकज शर्मा ने वाट्सएप से मिलता-जुलता एक एप तैयार किया है। उसने इसका नाम गो-गॉसिप एप रखा है।

whats app

छात्र का कहना है कि उसने इस एप में वाट्सएप से भी ज्यादा फीचर शामिल किए हैं। 12 साल के इस बच्चे ने एप तैयार करने की जानकारी अखबार के माध्यम से हासिल की और महज डेढ़ महीने में इसे तैयार किया है।

add kamal

उसने बताया कि उसने एप में कुछ नए फीचर भी डाले हैं जिससे यह वाट्सएप से कुछ अलग दिखता है। लेकिन वह अपने इस एप को गूगल प्ले पर नहीं डाल सकता क्योंकि उसे इसका तरीका मालूम नहीं है और न ही कहीं इसके बारे में सटीक जानकारी उपलब्ध है। इसके लिए उसने सरकार से मदद मांगी है।

keva-0

उसने बताया कि रांची स्थित एक दैनिक अखबार के कार्यालय में आकर लोगों को अपने एप से जोड़कर उसका लाइव डेमोंस्ट्रेशन भी दिया है।

उसे एक सही प्लेटफार्म की जरुरत है जिससे वह अपनी उपलब्धि को आम लोगों तक पहुंचा सके।

Check Also

गरबा पांडाल में सभी को लगाना होगा तिलक, गैर हिंदुओं के प्रवेश पर रोक लगे

हिंदू जनजागृति समिति का आह्वान न्यूज नजर डॉट कॉम नवरात्रि, श्री आदिशक्ति की उपासना, मांगल्य और …