नई दिल्ली। केमिस्ट्री के नोबेल पुरस्कार-2019 (Nobel Chemistry) की घोषणा कर दी है। ये अवॉर्ड संयुक्त रूप से तीन वैज्ञानिकों को दिया गया है। जिनमें जॉन गुडइनफ, एम स्टैनली विथिंगम और अकिरा योशिनो का नाम शामिल है। यह पुरस्कार तीनों वैज्ञानिकों लिथियम आयन बैटरी के विकास के लिए दिया गया है।
लीथियम आयन बैटरी का इस्तेमाल मोबाइल फोन, लैपटॉप से लेकर ई-वीइकल आदि में किया जाता है। पुन: रिचार्ज हो सकने वाली और शक्तिशाली बैटरियों का इस्तेमाल अब मोबाइल फोन से लेकर लैपटॉप और इलेक्ट्रॉनिक वाहनों आदि सभी में होता है।
दी रॉयल स्वीडिश एकेडमी ऑफ साइंस के सेक्रेटरी जनरल गोरान के. हैन्सन ने इस पुरस्कार की घोषणा की। अति प्रतिष्ठित इस सम्मान की घोषणा होने के बाद अकिरा योशिनो ने कहा कि ‘जिज्ञासा से ही उन्हें असली प्रेरणा मिलती है।’ रॉयल स्वीडिश एकेडमी ऑफ साइंसेज ने बताया कि तीनों 90 लाख स्वीडिश क्रोनोर (9,14,000 डॉलर) की राशि आपस में बांटेंगे।