नई दिल्ली। फोन पर मुफ्त में कॉलर ट्यून सेट करने का जुगाड़ सामने आ गया है। एक ट्रिक ऐसी भी है जिसकी मदद से मुफ्त में यह काम हो सकता है। दरअसल, गूगल प्ले स्टोर पर मौजूद ring एप यूजर्स को फ्री कॉलर ट्यून लगाने की सुविधा देता है। इतना ही नहीं, आप सभी कांटेक्ट पर अलग-अलग ट्यून भी लगा सकते हैं। कॉलर ट्यून को सिर्फ इसको यूज करने वाला यूजर ही सुन सकता है। इसे आपको कॉल करने वाला दूसरा व्यक्ति नहीं सुन पाएगा। आप फ्री कॉलर ट्यून लगाना चाहते हैं तो इन स्टेप्स को फॉलो करें
स्टेप 1
गूगल प्ले से फ्री ring एप स्मार्टफोन में इनस्टॉल करें
स्टेप 2
एप इनस्टॉल होने के बाद मेन्यू बार में जाकर कॉल मी ट्यून रजिस्टर करें
स्टेप 3
रजिस्ट्रेशन के लिए नाम, नंबर और इमेल आईडी की जानकारी देनी होती है
स्टेप 4
Call ऑप्शन में आप अलग-अलग कांटेक्ट पर गाना सेव कर सकते हैं
स्टेप 5 आपकी कॉलर ट्यून सेट हो गई जो सिर्फ आपको सुनाई देगी