फेसबुक पर अचानक पुरानी फोटो आपकी स्क्रीन पर आ जाती है और आपको किसी भी दिन के बारे में याद दिलाने की कोशिश करती है। कोई ज़रूरी नहीं है कि ये आपका जन्मदिन हो या कोई और ऐसा खास दिन हो। कई लोगों के लिए सबसे बढ़िया फोटो इसी तरह उनके फेसबुक पेज पर दिखाई देते हैं। या फिर साल के अंत में आपके पूरे साल की बढ़िया तस्वीरें आपके सामने पेश हो जाती हैं। फेसबुक के लिए ऐसे फीचर से लोगों में ऑनलाइन लाइक और आदान प्रदान बढ़ता है। इसीलिए फेसबुक तरह तरह के ऐसे फीचर आपके लिए पेश करता है ताकि आपके दोस्तों को आपकी तस्वीरें या पोस्ट पर कमेंट या लाइक करने के और मौके मिलें। ऐसे फीचर आपके लिए और वजह हो सकती है कि आप या तो फेसबुक पर लॉग इन किये रहें या बार बार लॉग इन करें। आप जितनी देर तक लॉग इन किये रहेंगे, फेसबुक विज्ञापन देने वालों के लिए उतनी ही बढ़िया विकल्प होगा। लेकिन कई लोगों को फेसबुक पर लॉग इन करने से ये सब नहीं चाहिए। अगर ‘ऑन दिस डे’ नाम के फेसबुक फीचर को आप बंद करना चाहते हैं तो आइये आपको उसका तरीका बताते हैं।
‘ऑन दिस डे’ नाम के फीचर पर फेसबुक पिछले ग्यारह सालों में आपके पोस्ट में से कुछ भी आपको दिखा सकता है। इन्हें देखना आपके लिए विकल्प नहीं है इसलिए इनसे बचना मुश्किल है। इन्हें रोज़ देखने के बजाय आप कम कर सकते हैं। लेकिन उसके बाद भी आपके वाल पर हर दो-तीन दिन में दिखाई दे ही जाएगा। इन्हें और भी कम करने का तरीका आपको बताते हैं जिससे आप इसको बिलकुल बंद कर सकते हैं। सबसे पहले अपने लैपटॉप या डेस्कटॉप पर फेसबुक पर लॉग इन कर लीजिये। अपनी स्क्रीन पर बायीं तरफ ‘ऐप’ पर क्लिक कर दीजिये और उसके बाद ‘ऑन दिस डे’ पर क्लिक कीजिये। अब बारी है ‘प्रेफेरेंसेज़’ पर क्लिक करने की और जहां पर ‘डेट’ और ‘फ़िल्टर’ लिखा है उसके लिए ‘एडिट’ पर क्लिक कीजिये और ‘सेलेक्ट डेट्स’ चुन लीजिये। उसके बाद ‘स्टार्ट डेट’ में कोई ऐसी तारीख चुन लीजिये जब अपने फेसबुक ज्वाइन नहीं किया था। ‘एंड डेट’ में कोई तारीख चुन लीजिये जो अब से 50 साल बाद हो। उसके बाद ‘डन’ और फिर ‘सेव’ कर दीजिये। इसके बाद फेसबुक आपको ‘ऑन दिस डे’ के बारे में कभी नहीं बताएगा।