Breaking News
Home / breaking / जियो 4जी की स्पीड सबसे तेज -ट्राई

जियो 4जी की स्पीड सबसे तेज -ट्राई

 

 

add kamal

नई दिल्ली। देश में सबसे तेज नेटवर्क के दावे को लेकर जियो और एयरटेल में चल रहे विवाद के बीच ट्राई ने जियो की स्पीड को सबसे तेज माना है।

टेलिकॉम रेग्युलेटर ट्राई के डेटा के मुताबिक स्पीड के मामले में रिलांयस जियो सबको पछाड़ कर सबसे ऊपर है।

Jio

ट्राई का कहना है कि रिलायंस जियो की डेटा डाउनलोड स्पीड अन्य कंपनियों आइडिया और एयरटेल की तुलना में लगभग दोगुनी है।

ट्राई ने फरवरी महीने के लिए अपने मासिक औसत मोबाइल ब्रॉडबैंड स्पीड डेटा में कहा है कि जियो नेटवर्क की डाउनलोड स्पीड फरवरी महीने में घटकर 16.48 एमबीपीएस रही जो कि जनवरी में 17.42 एमबीपीएस थी।

फरवरी महीने में जियो सबसे तेज नेटवर्क बना रहा। अगर इस स्पीड से डाउनलोड की बात की जाए तो एक मूवी 5 मिनट से भी कम समय में डाउनलोड की जा सकती है। डाउनलोड स्पीड के लिहजा से प्रतिस्पर्धी आइडिया 8.33 एमबीपीएस के साथ दूसरे और एयरटेल 7.66 एमबीपीएस के साथ तीसरे स्थान पर है।

वहीं, वोडाफोन के लिए यह स्पीड 5.66 एमबीपीएस और बीएसएनएल के लिए 2.89 एमबीपीएस आंकी गई है।

keva bio energy card-1

डेटा के अनुसार फरवरी के आखिर में औसत डाउनलोड स्पीड रिलायंस कम्युनिकेशन्स के लिए 2.67 एमबीपीएस, टाटा डोकोमो के लिए 2.67 एमबीपीएस तथा एयरसेल में 2.01 एमबीपीएस आंकी गई। अन्य नेटवर्क के लिए औसत डाउनलोड स्पीड उपलब्ध नहीं है।

Check Also

 22 नवम्बर शुक्रवार को आपके भाग्य में क्या होगा बदलाव, पढ़ें आज का राशिफल

  मार्गशीर्ष मास, कृष्ण पक्ष, सप्तमी तिथि, वार शुक्रवार, सम्वत 2081, हेमंत ऋतु, रवि दक्षिणायन, शाम …