News NAZAR Hindi News

छात्र ने घर बैठे बना ली अनोखी कार, एक बार चार्ज करने पर चलेगी 35-40 किलोमीटर

 

ऋषिकेश। डीआईटी देहरादून में मैकेनिकल इंजीनियरिंग प्रथम वर्ष के एक छात्र ने घर पर अनोखी कार बनाई है। यह बैट्रीचलित कार एक बार बैटरी चार्ज करने पर 35-40 किलोमीटर तक का सफर तय कर सकती है।

ऋषिकेश निवासी छात्र देवांश गुप्ता ने पत्रकारों के सामने अपनी कार का demo देकर बताया कि उसने डिस्कवरी चैनल देखकर घर में ही बैटरीचलित कार बना ली। फिलहाल यह डेमो वर्जन है। इसकी तर्ज पर बड़ी हाईटेक कार बनाई जा सकेगी।

देवांश ने बताया कि उसने डेढ़ माह की छुट्टियों में इधर-उधर वक्त बर्बाद करने की बजाय बैटरी चलित सोलरिस कार का मॉडल तैयार किया है। इसकी बैटरी छह घंटे में चार्ज हो जाती है और पूरी चार्ज होने पर यह कार 35 से 40 किमी तक का सफर तय करती है।
इस कार को बनाने में 35 हजार रुपये का खर्च आया है। आगामी छुट्टियों में वह इस कार को वह हाईटेक बनाने के लिए काम करेंगे। देवांश इससे पहले बच्चों के लिए रिमोट कार भी तैयार कर चुके हैं।