News NAZAR Hindi News

इसरो ने रचा इतिहास, एक साथ किया 20 सैटेलाइट लॉन्च

मुंबई। इसरो ने अंतरिक्ष में एक और बड़ी छलांग लगाते हुए बुधवार सुबह एक साथ 20 सैटेलाइट को सफलतापूर्वक लॉन्च किया है। इनमें से जहां 17 सैटेलाइट अन्य देशों के हैं, वहीं तीन सैटेलाइट भारत के हैं। इन तीन में से भी एक सैटेलाइट स्वयम पुणे के कॉलेज ऑफ इंजीनियरिंग के छात्रों ने मिलकर डिजाइन किया और बनाया है।

गौरतलब है कि पुणे के कॉलेज ऑफ इंजीनियरिंग के छात्रों द्वारा जो पिको सैटेलाइट तैयार की गई है, वह एक बाई डायरेक्शनल कम्यूनिकेशन प्लेटफॉर्म पर बनाया गया है और अंतरिक्ष में 500-800 किमी की ऊंचाई से पृथ्वी के चक्कर लगाएगा। इस प्रोजेक्ट को 40 छात्रों की टीम ने 2008 में बनाना शुरू किया था और बुधवार, 22 जून की सुबह उसे सफलतापूर्वक लॉन्च कर दिया गया। सैटेलाइट को अंतरिक्ष में भेजने के लिए इसरो और कॉलेज के बीच 23 मई 2013 को एक एमओयू पर हस्ताक्षर भी किए गए थे। करीब एक किलो वजनी इस सेटेलाइट का उद्देश्य ग्रामीण क्षेत्रों में दूरसंचार की व्यवस्था को सुधारना है। इसकी खास विशेषता यह है कि इसमें एट्टीट्यूड कंट्रोल सिस्टम है, जो सेटेलाइट के ऊर्जस्वी गतिविधियों को नियंत्रित करता है। स्वयम पॉइंट टू पॉइंट मैसेजिंग सर्विस को होस्ट करेगा, जिसके चलते सैटेलाइट की मदद से संदेशों को धरती के एक कोने से दूसरे कोने तक भेजा और स्टोर किया जा सकेगा। इस तरह से इसरो ने पुणे के कॉलेज ऑफ इंजीनियरिंग के छात्रों द्वारा तैयार पिको सैटेलाइट के साथ कुल 20 सैटेलाइटों को सफलतापूर्वक लॉन्च किया है।