Breaking News
Home / breaking / आज शाम दो सितारों का होगा चांद से मिलन, अद्भुत खगोलीय नजारा देख सकेंगे आप

आज शाम दो सितारों का होगा चांद से मिलन, अद्भुत खगोलीय नजारा देख सकेंगे आप

नर्मदापुरम. आज (मंगलवार) की शाम आकाश में सूर्य के अस्‍त होने के बाद पश्चिम आकाश में अद्भुत खगोलीय नजारा दिखने जा रहा है. इसमें हंसियाकार चंद्रमा चमकते शुक्र और लाल ग्रह मंगल के बीच दिखता हुआ मिथुन तारामंडल के तारों के साथ मेल मुलाकात करता दिखेगा. नेशनल अवॉर्ड प्राप्‍त विज्ञान प्रसारक सारिका घारू ने बताया कि सूर्यास्‍त के बाद लालिमा समाप्‍त होने के साथ ही हंसियाकार चंद्रमा के साथ शुक्र (वीनस) अपनी चमक बिखेर रहा होगा, तो उसके कुछ ऊपर मंगल (मार्स) लालिमा के साथ होगा. उसके पास ही मिथुन तारामंडल के जुड़वां तारे पोलक्‍स और केस्‍टर भी इस मिलन समारोह का हिस्‍सा बनेंगे. इसके साथ ही बिहाइव स्‍टार क्लस्‍टर भी इनके आसपास दिखेगा.

सारिका ने विद्याविज्ञान कार्यक्रम में बताया कि मिलन करते इन खगोलीय पिंडों के बीच आपस की दूरी करोड़ों किमी होगी. लेकिन इनका पृथ्‍वी से बनने वाला कोण इस प्रकार होगा कि वे मिलते से नजर आएंगे. जुड़वां तारे कहे जाने वाले तारों में से पोलुक्‍स 33 प्रकाश वर्ष दूर है और विकसित लाल विशालकाय तारा है, जो हमारे सूर्य से दोगुना है.
जबकि केस्‍टर 51 प्रकाशवर्ष दूर नीला तारा है जो हमारे सूर्य से 2.7 गुना अधिक भारी है. रोमन पौराणिक कथाओं के अनुसार पोलक्‍स और केस्‍टर जुड़वां भाइयों का प्रतिनिधित्‍व करते हैं. उन्होंने बताया कि इस खगोलीय घटना में चंद्रमा लगभग 1000 तारों के समूह (जिसे कि बिहाइव स्‍टार क्‍लस्‍टर कहते हैं) के भी समीप दिखेगा. बुधवार (24 मई) की शाम भी आकाश में इस दृश्‍य को देखा जा सकेगा. लेकिन तब चंद्रमा आगे बढ़कर मंगल के करीब पहुंच चुका होगा. इस तरह ग्रहों, तारों और उपग्रहों के मिलन समारोह का मनमोहन दृश्‍य दिखने जा रहा है. दोनों ही दिन इसे रात्रि 10 बजे के पहले देखा जा सकेगा.

Check Also

यूपी में मुस्लिम युवकों की भीड़ ने पुलिस पर किया पथराव, बदले में लाठीचार्ज

मुजफ्फरपुर। मीरापुर विधानसभा के उपचुनाव के दाैरान ककरौली में पुलिस पर पथराव किया गया। इस …