Breaking News
Home / breaking / आंख की पुतली की तरह काम करेगा स्मार्ट चश्मा

आंख की पुतली की तरह काम करेगा स्मार्ट चश्मा

add kamal

वॉशिंगटन। वैज्ञानिकों ने ऐेसा स्मार्ट चश्मा विकसित किया है जो बिल्कुल आंख की तरह काम करेगा। इसके लैंस तरल आधारित है और उनका लचीलापन हर उस वस्तु पर फोकस करने में मदद करेगा जिसे भी ग्लासेस पहनने वाला व्यक्ति देख रहा होगा।

19-00-46-images
यूटा यूनिवर्सिटी के शोधकर्ताओं ने ऐसे ग्लासेस विकसित किए हैं जो आंख की प्राकृतिक पुतली की तरह काम करेंंगे यानी वह हर उस वस्तु पर फोकस कर सकेंगे जिसे भी व्यक्ति देख रहा है चाहे वह वस्तु दूर की हो या फिर पास की।

keva bio energy card-1
उम्र बढऩे के साथ हमारी आंखों के लैंस कड़क होते जाते हैं और विभिन्न दूरी पर फोकस करने की अपनी क्षमता और लचीलापन खो देते हैं। इसलिए चश्मा लगाने की जरूरत पड़ती है।

लेकिन तब मुश्किल और बढ़ जाती है जब हम विभिन्न दूरी पर फोकस करने की क्षमता खो देते हैं और ऐसी स्थिति में हमें अलग-अलग दूरी पर देखने के लिए विभिन्न लैंसों की जरूरत पड़ती है।
नए विकसित चश्मों में ग्लिसरिन से बने लैंस होते हैं जिन्हें दो लचीली झिल्लियों के बीच रखा जाता है। इन लैंसों को फ्रेम में लगा दिया जाता है। ये झिल्लियां फोकस मिलाने के लिए मुड़ जाती हैं।

लैंस का लचीलापन और मुडऩे की क्षमता के चलते एक ही लैंस बहुलैंस का काम कर सकता है। यह शोध ऑप्टिक्स एक्सप्रेस जर्नल में प्रकाशित हुआ।

Check Also

कुश्ती रानी कांग्रेस विधायक विनेश फोगाट की गुमशुदगी के पोस्टर वायरल, लिखा- MLA लापता

जींद। ओलंपियन विनेश फोगाट ने कुश्ती के बाद राजनीति में कदम रखते ही विरोधियों को …