News NAZAR Hindi News

अब बीएसएनएल के ग्राहक भी देख सकेंगे free tv

 

नई दिल्ली। निजी टेलीकॉम कंपनियों को टक्कर देने के लिए अब बीएसएनएल ने भी अपने यूजर्स को फ्री टीवी की सुविधा दी है

कई निजी कम्पनियां अपने यूजर्स को फोन पर टीवी देखने की सुविधा दे रही हैं। रिलायंस जियो की सर्विस Jio TV व वोडाफोन की टीवी सर्विस Vodafone Play और एयरटैल की सर्विस Airtel Xstream का उपयोग करना लोग काफी पसंद कर रहे हैं। इसी रेस में अब सरकारी टैलिकॉम कम्पनी BSNL भी शामिल हो गई है।

BSNL ने भी अपनी TV सर्विस को लॉन्च कर दिया है, जिसके तहत ग्राहक BSNL TV एप के जरिए अनलिमिटेड मूवीज का आनंद उठा सकेंगे।

BSNL की इस टीवी एप को फिलहाल सिर्फ प्रीपेड ग्राहकों के लिए ही उपलब्ध करवाया गया है। जिन प्लान्स के साथ फ्री BSNL TV की सुविधा मिलती है उनमें STV 97, STV 365, STV 399, STV 997, STV 998 और STV 1999 आदि शामिल हैं।

 
BSNL TV एप हिन्दी, पंजाबी, हरियाणवी, उड़िया, भोजपुरी और बंगाली समेत कई क्षेत्रीय भाषाओं में कॉन्टेंट शो करती है, लेकिन अभी इस एप पर लाइव देखने की सुविधा उपलब्ध नहीं है। इस एप का साइज 2.1MB है, जिसे गूगल प्ले स्टोर के जरिए डाउनलोड किया जा सकता है।