अजमेर। रूपनगढ़ थाना क्षेत्र के करकेडी गांव में गत दिनों शादी समारोह के दौरान गांव की एक युवती को एक अन्य युवक से बातचीत करते देख ग्रामीणों ने बेरहमी से पिटाई कर दी। इसका वीडियो वायरल होते ही पुलिस प्रशासन में हड़कम्प मच गया। एसपी राजेन्द्र सिंह के निर्देश पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर अज्ञात आरोपियों की तलाश शुरू कर दी है।
देखें वीडियो
बीट कांस्टेबल नरसाराम ने रूपनगढ़ थाने में मामला दर्ज कराया कि 23 अप्रेल को करकेडी गांव में शादी थी। इसमें शामिल होने काठोदा गांव का एक युवक भी आया था। वह गांव की ही एक युवती से अकेले में बातचीत कर रहा था कि युवती के परिजन ने देख लिया। इस पर परिजन और ग्रामीणों ने युवक की बेरहमी से पिटाई कर उसका वीडियो बना लिया।
उधर, युवती के परिजन ने बन्द कमरे में युवती की भी बेरहमी से पिटाई की।
ये दोनों वीडियो क्षेत्र में वायरल हो गए। एसपी के निर्देश पर रूपनगढ़ पुलिस ने तफ्तीश की और मामले का खुलासा किया।
पुलिस का खेल
पुलिस ने मारपीट के शिकार युवक-युवती का तो पता लगा लिया लेकिन आरोपियों को साफ बचा लिया। बीत कांस्टेबल ने रिपोर्ट में बताया कि वीडियो में मारपीट करने वालों के चेहरे साफ नजर नहीं आने के कारण अज्ञात लोगों को मुलजिम बनाया गया है। जबकि हकीकत यह है कि वीडियो में युवक की पिटाई करने वाले कई लोगों के चेहरे साफ नजर आ रहे हैं।