अजमेर । हिन्द सेवा दल एवं लक्ष्य मानवता सेवा संस्थान (रजि.) के संयुक्त तत्वावधान में अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस के उपलक्ष्य में जवाहर लाल नेहरू अस्पताल के सामने , रेडक्रॉस भवन में “वीरांगना महारानी लक्ष्मी बाई राष्ट्रीय सम्मान समारोह 2019” का आयोजन किया गया ।
हिन्द सेवा दल के अध्यक्ष आर के महावर ने बताया कि इस अवसर पर मुख्य अतिथि सिटी मजिस्ट्रेट एवम अतिरिक्त जिला कलेक्टर अरविंद सेंगवा ने कहा कि आज की नारी परिवार, समाज व राष्ट्र की प्रेरणा स्त्रोत है । सामाजिक बदलाव में सदैव अग्रणी भूमिका रहती है । समाज के संस्कारवान सशक्त बनाने वाली सम्पूर्ण नारी की भूमिका निभाती है । सोमरत्न आर्य ने कहा कि हर महिला एवम बेटी को समान अवसर मिले । हमे महिलाओं की गरिमा बनाये रखनी चाहिए ।
देखें वीडियो
इससे पूर्व अतिथियों ने माँ सरस्वती की तस्वीर पर माल्यार्पण के दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम की शुरुआत की । विवेकानंद स्कूल, प्रथम एक पहल, सेंट्रल गर्ल्स स्कूल की छात्राओं ने प्रस्तुतियां दी । महेंद्रसिंह चौहान ने नारी संघर्ष पर कविता पेश की । अतिथियों द्वारा महिला सशक्तिकरण हेतु 11 महिलाओं ,जिन्होंने विभिन्न क्षेत्रों में उल्लेखनीय कार्य किया है उन्हें स्मृति चिन्ह व् प्रशस्ति पत्र से सम्मानित किया गया।
मुकेश मिश्र ने संस्था की जानकारी देते हुए प्रतिवेदन प्रस्तुत किया । जोगेंद्रसिंह दुआ ने भी अपने विचार रखे । इस अवसर पर दिनेश शर्मा सहारा, राजेन्द्र गांधी,सौरभ यादव, रेखा जैन, लीना अस्तीर, आभा गांधी, ज्योति कर्मवानी, निशा जसवानी, शिवकुमार बंसल, राजोरिया, दीपक ठाकुर, लक्ष्मीकांत आर्य, बिहारीशरण निर्वाण, वनिता जैमन, लीना अस्तीर , ऋषिका महर्शि ,निशा जैसवानी, भारती श्रीवास्तव , शबा खान, द्रोपदी देवी, कौशल्या देवी, वंदना खोरवाल, ज्योति कर्मवानी, निर्मला शर्मा, रेनू चित्तोडिया सहित अन्य मौजूद थे । अंत मे राजेन्द्र गांधी ने सभी का आभार व्यक्त किया ।
ये हुए सम्मानित
सुनीता गुर्जर – ट्रेफिक इंस्पेक्टर, निशि सैनी, बांसवाड़ा – मिस इंडिया रनरअप, मधु फतेहपुरिया – समाज सेवी,अंशु परिहार- कत्थक नृत्यांगना, नयनासिंह- महिला सशक्तिकरण, रीना जैन- व्याख्याता, स्नेहलता गुप्ता- सामाजिक सरोकार, सीमा पाठक- कैंसर जागरूकता, वीना उप्पल- योगा एवम एक्यूप्रेशर, नीरू गर्ग – अध्यापिका, प्रियंका ज़ेदिया- कराटे विशेषज्ञ