अजमेर। कभी घर आंगन में चहकने वाली गौरैया (चिड़िया) के संरक्षण के लिए विश्व गौरैया दिवस के अवसर पर लायंस क्लब अजमेर उमंग ने लकड़ी से बने घर ( घोसले) का वैशाली नगर स्थित बड़कालेश्वर महादेव मंदिर परिसर में निशुल्क वितरण किया।
कार्यक्रम संयोजक लायन आभा गांधी ने बताया कि पुराने मकानों में आले, मोखे, छोटी खिड़कियां होती थी, वहाँ छोटी जगह में ही चिड़िया घोसले बना लेती थी। आजकल के घरों, मकानों व बंगलो में जगह ही नही होती। जिससे चिड़ियाओं को परेशानी का सामना करना पड़ता है।
इसी को ध्यान में रखकर समाजसेवी अशोक जैन द्वारा लकड़ी के मजबूत सुविधाजनक घरौंदे बनाये गए, जो आज निशुल्क वितरित किये गए ।
देखें वीडियो
साथ ही चिड़ियाओं के सरंक्षण का संकल्प का संदेश भी दिया । घर घर जाकर इन्हें ड्रिल मशीन द्वारा लगाया गया । इस अवसर पर लायन राजेन्द्र गांधी, प्रेमलता जैन, लीला अग्रवाल, नगीना चतुर्वेदी, ओमप्रकाश टाँक, राजकुमार जैन, एकता गांधी सहित अन्य मौजूद थे । अंत मे मंदिर विकास समिति की अध्यक्ष डॉ वीना चौधरी ने इस नेक कार्य के लिए सभी का आभार व्यक्त किया ।