जयपुर। यौन उत्पीडन के आरोपी आसाराम प्रकरण के 25 अप्रेल को आने वाले फैसले के दौरान कानून व्यवस्था को बनाए रखने के लिए राजस्थान के जोधपुर कमिश्नरेट में शनिवार से दस दिनों के लिये धारा 144 लागू कर दी गई है। गत दिनों हरियाणा के पंचकुला में घटित राम रहीम प्रकरण से सबक लेते हुए एहतियातन यह कदम उठाया गया है।
वीडियो में देखिये जेल में आसाराम के जलवे
पुलिस उपायुक्त अमनदीप सिंह ने यह जानकारी देते हुए बताया कि शहर में शांति व्यवस्था बनाये रखने के लिये यह कदम उठाया गया है। उन्होंने कहा कि शहर में शांति व्यवस्था बनाए रखने के तहत शनिवार से ही आगामी 30 अप्रैल तक धारा 144 लगा दी गई है।
उन्होंने कहा कि फैसले के दिन भारी संख्या में आसाराम के समर्थकों के जोधपुर पहुंचने की जानकारी मिली है। इसके लिए जगह जगह नाकाबंदी की गई है। उन्होंने कहा कि इसके तहत शहर की सीमा को सील कर दिया गया है।
उन्होंने कहा कि फैसले के दिन सुरक्षा के कड़े बंदोबस्त किए जाएंगे और असामाजिक तत्वों तथा सदिंग्धों पर कडी नजर रखी जाएगी।
उल्लेखनीय है कि यौन उत्पीडन के आरोपी आसाराम के मामले में न्यायालय की ओर से 25 अप्रेल को फैसला सुनाया जाएगा। न्यायालय द्वारा इस प्रकरण का फैसला जेल में ही अदालत लगाकर दिया जाएगा।