News NAZAR Hindi News

VIDEO : द कश्मीर फाइल्स के पंडित पुष्करनाथ नजर आए चेटीचंड की झांकी में

अजमेर। कोरोना का साया हटने के बाद दो साल बाद शनिवार को चेटीचंड पर्व धूमधाम से मनाया गया। अजमेर में सिंधी समाज ने करीब 50 भव्य झांकियों के साथ करीब ड़ेढ किलोमीटर लम्बा जुलूस निकाला। करीब 8 किलोमीटर लम्बे जुलूस मार्ग में जगह जगह सिंधी समाज के लोगो ने स्वागत द्वार लगाए। पास ही डीजे और स्टेज लगाकर उस पर झूमते नाचते जुलूस का स्वागत किया।

देखें वीडियो

 

शहर के लाखों लोगों ने झांकियों का आनन्द उठाया। पूरे बाजारों में शानदार सजावट की गई। लाखों रुपए की आइसक्रीम, जूस, फल, बिस्किट, कुरकुरे आदि बतौर प्रसाद वितरित किए गए।

जुलूस में शामिल झांकियां शिक्षाप्रद सन्देश देने के साथ ही मनोरंजक भी थीं। एक झांकी रूस-यूक्रेन युद्ध का मुद्दा उठाते हुए विश्व शांति यज्ञ करते हुए दिखाया। फ़िल्म द कश्मीर फाइल्स के मुख्य किरदार पंडित पुष्कर नाथ के गेटअप में एक व्यक्ति हवन करता नजर आया। झांकियों में सजे-धजे बैठे किरदार खुद भी सिंधी गीतों पर थिरकते नजर आए। डीजे पर फिल्मी गीतों और सिंधी गीतों की धूम मची रही।