News NAZAR Hindi News

VIDEO : तंग गली में देररात धधकी दुकानें, मचा हड़कम्प

 

अजमेर। ख्वाजा मोइनुद्दीन चिश्ती की विश्व प्रसिद्ध दरगाह के तंग गली में देर रात एक हवेली और दो दुकानों में भीषण आग लग गई। इससे हड़कम्प मच गया। क्षेत्रवासियों और दमकल ने खासी मशक्कत कर आग पर काबू पाया। गनीमत रही कि कोई जनहानि नहीं हुई।

देखें वीडियो

अजमेर दरगाह के पास अहमदाबाद गली में शॉट सर्किट के कारण दुकानों में आग लगी। आग इतनी भीषण थी कि दो मंजिला इमारत तक लपेटे उठ रही थी। ग़नीमत रही रमज़ान होने के कारण रात को क्षेत्रवासी जाग रहे थे।मौके पर पानी डालकर बुझाने की कोशिश करते रहे।

आग रफीक लच्छे वाला, खुर्शीद नाई की दुकान और रउफ़ भाई की हवेली में आग लगी।
सूचना पर फ़ायर बिग्रेड की बड़ी गाड़ी पहुंची लेकिन दरगाह के मुख्य गेट के सामने मोड़ पर ही फंस गई।
काफी समय बर्बाद होते देख फ़ायर बिग्रेड की छोटी गाड़ी मंगवाई गई। यह गई पन्नी गरान चौक से होते हुए हवेली तक पहुंची और आग बुझाई।
गौरतलब है कि दरगाह के आसपास तंग गलियों में सैकड़ों होटल-गेस्ट हाउस हैं जहां हरसमय हजारों जायरीन मौजूद रहते हैं। उनकी सुरक्षा दांव पर है। सुरक्षा की दृष्टि से दरगाह के चारों तरफ कॉरिडोर निर्माण का प्रस्ताव है लेकिन खादिमों की संस्था के विरोध के कारण इस पर अमल नहीं हो पा रहा है। फिलहाल दरगाह के मुख्य द्वार की सज्जा का काम चल रहा है।