Breaking News
Home / breaking / VIDEO : ग्रेड पे 3600 की मांग पर आंदोलन का नोटिस देकर मुख्यमंत्री गहलोत से वार्ता

VIDEO : ग्रेड पे 3600 की मांग पर आंदोलन का नोटिस देकर मुख्यमंत्री गहलोत से वार्ता

जोधपुर। अखिल राजस्थान बाबू एकता मंच का प्रतिनिधि मण्डल प्रदेश संयोजक कमल नारायण आचार्य, प्रदेश संरक्षक मदनमोहन व्यास एवं उप संयोजक गिरजा शंकर आचार्य की अगुवाई में रविवार को मुख्यमंत्री अशोक गहलोत से सर्किट हाउस, जोधपुर में मिला तथा एक सूत्रीय मांग ग्रेड पे 3600 के लिए आंदोलन का नोटिस देकर वार्ता की ।

 

मंच के प्रदेश संरक्षक मदनमोहन व्यास ने मुख्यमंत्री को अवगत कराया कि ग्रेड पे 3600 की मांग को लेकर बीकानेर से जयपुर पैदल मार्च 108 किलोमीटर के बाद यात्रा आंदोलन स्थगित कर मंत्री बीडी कल्ला, मुख्य सचिव, प्रमुख शासन सचिव वित्त, कार्मिक सचिव एवं खेमराज चौधरी कमेटी से दो चरणों में विस्तार से तथ्यों सहित वार्ता हो चुकी है। सभी स्तरों ने मांग से सहमति व्यक्त करते प्रकरण निर्णय हेतु मुख्यमंत्री को प्रस्तुत करने का आश्वासन दिया था।

 

मुख्यमंत्री गहलोत साहब ने ग्रेड पे 3600 की मांग पर सकारात्मक विचार कर शीघ्र ही निर्णय लेने का आश्वासन दिया है।

देखें वीडियो

प्रदेश संयोजक कमल नारायण आचार्य ने बताया कि मुख्यमंत्री को अवगत कराया दिया गया है कि दिनांक 23/11/2022 तक ग्रेड पे 3600के आदेश शासन स्तर से जारी कर प्रति मंच को दीजिए अन्यथा मजबूर होकर पुनः पैदल मार्च स्थगित स्थान परसनेउ जिला चूरु से दिनांक 24/ 11/22 प्रारंभ कर दिया जाएगा। जिसकी समस्त जिम्मेदारी राज्य सरकार की होगी।

Check Also

यूपी में मुस्लिम युवकों की भीड़ ने पुलिस पर किया पथराव, बदले में लाठीचार्ज

मुजफ्फरपुर। मीरापुर विधानसभा के उपचुनाव के दाैरान ककरौली में पुलिस पर पथराव किया गया। इस …