News NAZAR Hindi News

VIDEO : अजमेर में मानसून का ‘मॉर्निंग शो’, सड़क पर आया सागर

अजमेर। हरियाली अमावस्या पर गुरुवार को अजमेर में मानसून ने ऐसा मॉर्निंग शो दिखाया कि हरतरफ पानी ही पानी हो गया। सड़कों पर दरिया बहने लगी। दरगाह के बाहर पहाड़ियों से आए बहाव में एक-दो लोग बह गए, जिन्हें आगे निकाल लिया गया।
सुबह करीब 9 बजे शुरू हुआ तेज बारिश का सिलसिला दोपहर 12 बजे बाद तक चला। इससे निचली बस्तियों में घरों में पानी भर गया।

देखें वीडियो

ऐतिहासिक आनासागर झील में जबरदस्त आवक होने से चैनल गेट के ऊपर से पानी बहने लगा। झील के किनारे बनी चौपाटी और सड़क पानी में डूबकर समानांतर हो गई। यहां कई वाहन फंस गए। स्टेशन रोड पर क्लॉक टावर के पास, मार्टिण्डल ब्रिज, गंज आदि इलाकों में सड़कों पर पानी भरने से आवाजाही बाधित हो गई।
उधर पुष्कर सरोवर में भी पानी की जबरदस्त आवक हुई है। नाग पहाड़ियों से फीडरों के जरिए बहकर आए पानी के अलावा कस्बे की गलियों में भरा पानी भी सरोवर में पहुंच गया। अजमेर-पुष्कर में झमाझम बारिश के बीच लोगों ने खूब वीडियो बनाए और सोशल मीडिया पर शेयर किए।

गड्डी मालियान शमशान में पानी भरा

 आज सुबह 8.00 बजे से आये मुसलाधार बारिश से गड्डी मालियान शमशान में नालो का गंदा पानी भर गया।उठावने के फूल लेने आये परिजन को उस जगह पर तालाब नजर आया। बडी मुश्किल से अस्थियों(फूल) को इकठ्ठा किया , मुश्किल से रस्म अदायगी की। इसके अलावा सारी शवयात्रा व परिजन 5 किलोमीटर धूम कर जौसगंज रेलवे फाटक से आ रही हैं। यहां प्रतिदिन करीब 10 से 15 शवयात्रा आती हैं।
अभी हाल ही में इसी क्षेत्र की विधायक अनिता भदेल व DFC रेलवे अधिकारियों ने दौरे किया। यहाँ शमशान समिति को सिर्फ दौरे व आश्वासन ही मिलते हैं, समस्या पर राजनीति होती हैं । पार्षद, नगर निगम के अधिकारियों को भी बताया, लिखित मे दिया। फिर भी कोई समाधान नही निकला।
इस तरह शमशान मे अजमेर शहर का गंदा पानी भरने से यहां लगे 500 पेडो को भी गलने व खराब होने से पर्यावरण को भी नुक्सान हो रहा हैं। क्षेत्र के आसपास रहने वाले व माली (सैनी ) समाज के लोगों मे भारी रोष व गुस्सा हैं।
सचिव नेमीचंद बबेरवाल व सदस्य  प्रदीप कच्छावा ने बताया कि यदि समय रहते रेलवे व जिला प्रशासन नही चेता तो शवयात्रा के साथ घरने पर सडक पर बैठ कर आर्दश नगर रोड, नसीराबाद रोड को जाम कर दिया जयेगा। जब तक नाले की सफाई सुचारु रूप से नहीं हो, DFC रेलवे विभाग द्वारा पुलिया पर डाली मिट्टी व गिट्टी का मलबा हटवा कर पानी की निकासी सही तरह होगी, तभी समस्या हल होगी और जिला प्रशासन को भी चाहिए साफ-सफाई व कचरा निकासी समय समय पर होती रहनी चाहिए।