देखें वीडियो
अजमेर। विधानसभा चुनाव के तहत अजमेर उत्तर से निर्दलीय प्रत्याशी संदीप तंवर ने सोमवार शाम सघन जनसंपर्क कर आमजन से चुनाव चिन्ह अलमारी पर बटन दबाने तथा विजयी बनाने की अपील की।
माली बहुल क्षेत्र होने से संदीप तंवर को इस क्षेत्र में जोरदार समर्थन मिला। तंवर ने भोपों का बाडा, पानी की टंकी, लामडी, सोफिया स्कूल के पीछे, पीडब्ल्यूडी क्वार्टस लोहाखान क्षेत्र में भी घर घर पहुंचकर संपर्क साधा।
जनसंपर्क के दौरान भोपों का बाडा वार्ड 46 में आयोजित बैठक में उन्होंने कहा कि जिस तरह माली समाज समेत 36 कौम का आशीर्वाद और भरोसा मिल रहा है, उसका मान रखूंगा।
उन्होंने माली समाज के युवाओं का आहवान किया कि ज्योतिबाफूले और सावित्री बाई फूले के अनुयायी आंदोलन नहीं करते बल्कि क्रांति लाते हैं। नया इतिहास रचते हैं। अब समय आ गया है हम बदलाव की बयार की शुरुआत में आहूति दें।
जनसंपर्क के दौरान संजय भाटी, ओम प्रकाश बदेरवाल, गणपत पंवार, धर्मेद्र ढलवाल, जगदीश बदेरवाल, तुलसीराम बागडी, रामपाल सांखला, गोपाल सोलंकी, ब्रजराज तुनवाल, प्रकाश महावर, मनीष भाटी, सुशील पंवार, रिंकू अजमेरा, यतीश सतरावला, मोहन ढलवाल, सीताराम ढलवाल साथ रहे।