जयपुर। राजस्थान भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो के अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक की गाडी बुधवार को ज्योतिनगर थाना क्षेत्र से चोरी हो गई। पुलिस अधिकारी के वाहन की चोरी होने की सूचना से महकमे में हडकंप मच गया है और आला अधिकारियों सहित पुलिस कर्मचारी गाडी की खोजबीन में जुटे हैं।
ज्योति नगर थानाधिकारी ने बताया कि एसीबी के अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सुबह सवा आठ बजे किसी काम से लालकोठी सब्जी मंडी आए थे तथा अपनी टवेरो गाडी पार्क करके किसी से मिलने गए थे। इसी बीच किसी ने उनकी गाडी चोरी कर ली।
उन्होंने बताया कि पुलिस ने मामला दर्ज कर गाडी की तलाश शुरू कर दी है ओर शहर में नाकाबंदी करा दी गई। उन्होंने बताया कि पुलिस क्षेत्र में लगे सीसीटीवी फूटेज को भी खंगाल रही है।
उल्लेखनीय है कि राजधानी जयपुर में गत दिनों पुलिस महानिदेशक की गाडी भी मुख्य सचिव के आवास के बाहर से चोरी हो गई थी जो दो दिन बाद लावारिश हालत में मिली थी। राजधानी में पुलिस महकमे और अफसरों की गाडियों के चोरी होने से आम लोगों में भी पुलिस की कार्यवाही पर सवालिया निशान लग गए हैं।