अजमेर। अक्षय पात्र फाउंडेशन की ओर से जवाहरलाल नेहरू अस्पताल में मरीजों के परिजन को 10 रुपए में पौष्टिक भोजन उपलब्ध कराया जाएगा। इस सुविधा का शुभारंभ 4 सितम्बर से होगा।
नगर निगम ने मरीजों के परिजन को रियायती दर पर पौष्टिक भोजन मुहैया कराने के लिए अक्षय कलेवा योजना के तहत अक्षय पात्र फाउंडेशन से करार किया है।
इसके अंतर्गत सरकारी अवकाश के दिन व रविवार को छोड़कर रोजाना दोनों समय अस्पताल के बाहर मरीजों के परिजन को 10 रुपए में गर्म पौष्टिक भोजन कराना होगा। इसमें दाल, रोटी व चावल या चावल से बनी वस्तु उपलब्ध करानी होगी।
निगम की ओर से प्रति व्यक्ति 8 रुपए अनुदान अक्षय पात्र फाउंडेशन को दिया जाएगा। इसकेे अलावा फाउंडेशन प्रति व्यक्ति से भोजन के 10 रुपए वसूल सकेगा। शेष राशि का इंतजाम भामाशाहों की मदद से किया जाएगा।
यह सुविधा सोमवार से शुरू कर दी जाएगी। अस्पताल के बाहर रोजाना सुबह 9 से 10 बजे तथा शाम को 6 से 7 बजे के बीच मरीजों के परिजन महज 10 रुपए में पौष्टिक गर्म भोजन कर सकेंगे।