अजमेर। अजमेर से आगरा जा रही साबरमती आगरा सुपरफ़ास्ट ट्रेन रविवार रात मदार स्टेशन पर खड़ी मालगाड़ी से पीछे से जा टकराई। तेज धमाके के साथ आगरा फोर्ट ट्रेन का इंजन क्षतिग्रस्त होकर पटरी से उतर गया। इसी के साथ चार-पांच डिब्बे भी पटरी से उतर गए।
रात करीब 1 बजे हुए इस हादसे के वक्त कई यात्री गहरी नींद में सो रहे थे। तेज झटके से उनकी नींद टूटी और अफरा तफरी मच गई।
हादसे की सूचना से रेल प्रशासन में हड़कंप मच गया। तुरन्त बचाव दलों को मौके पर भेज दिया गया है। रेलवे डीआरएम राजीव धनकड़ समेत कई आला अधिकारियों सहित रेलवे की दुर्घटना राहत रेल भी मौके पर भेज दी गई। राहत दलों ने मोर्चा संभाल लिया है।
इस हादसे में किसी यात्री को गम्भीर चोट नहीं आई है। आशंका यह भी जताई जा रही है कि आगरा फोर्ट किसी मालगाड़ी से नहीं बल्कि किसी सवारी गाड़ी से टकराई है। विस्तृत जानकारी आनी शेष है।