Breaking News
Home / breaking / ANM/HLV ने खोला मोर्चा, आज बनाएंगी मानव शृंखला

ANM/HLV ने खोला मोर्चा, आज बनाएंगी मानव शृंखला

 

अजमेर। ज़िला कलेक्टर कार्यालय अजमेर के मुख्य द्वार पर राजस्थान राज्य एएनएम-एलएचवी एसोसिएशन का धरना मंगलवार को लगातार छठें दिन जारी रहा।

महामंत्री आइरिश रोज़ ने बताया कि माँगे पूरी होने तक विरोध प्रदर्शन जारी रहेगा । जिले के सभी तहसील पर कार्यरत ए॰एन॰एम॰ व एल॰एच॰वी॰ 27 सितम्बर से अवकाश पर है।

मंगलवार को केकडी, सरवाड़, मसूदा, भिनाय, किशनगढ़, जवाजा अराई सहित सभी ब्लाक स्वास्थ्य केंद्रो पर कार्यरत नरसो ने धरने में भाग लिया । ज़िला अध्यक्ष कमर जहाँ ने बताया कि 3 अक्टूबर को साढ़े दस बजे कलेक्ट्रेट कार्यालय से रैली निकाल कर मानव श्रंखला बनाकर विरोध प्रदर्शन किया जाएगा व ज़िलाधीश को मुख्यमंत्री के नाम संगठन का दस सूत्रीय माँग पत्र व ज्ञापन दिया जाएगा। मंगलवार को अनिला राठौड़, बीना वर्मा,नीरमा, पारस देवी सहित सभी पदाधिकारियों ने सभा को सम्बोधित किया ।

Check Also

21 नवम्बर गुरुवार को आपके भाग्य में क्या होगा बदलाव, पढ़ें आज का राशिफल

    मार्गशीर्ष मास, कृष्ण पक्ष, षष्ठी तिथि, वार गुरुवार, सम्वत 2081, हेमंत ऋतु, रवि …