News NAZAR Hindi News

राजस्थान सरकार ने साल 2017 के सार्वजनिक अवकाश घोषित किए

जयपुर। राज्य सरकार ने पठित परक्राम्य लिखित अधिनियम के तहत राजस्थान में वर्ष 2017 में सार्वजनिक अवकाशों की घोषणा की है।

सरकार की ओर से जारी अधिसूचना के अनुसार वर्ष 2017 में जनवरी से दिसम्बर माह के दौरान कुल 15 सार्वजनिक अवकाश घोषित किए गए हैं।

इनमें 26 जनवरी-गणतंत्र दिवस, 13 मार्च-धुलण्डी, 1 अप्रेल-र्वाषिक बैंक खाता बन्दी, 4 अप्रेल- रामनवमी, 14 अप्रेल डॉ. अम्बेडकर जयन्ती, 26 जून- ईदुलफितर (चांद दिखाई देने की दशा में), 7 अगस्त- रक्षाबंधन, 15 अगस्त- स्वतंत्रता दिवस/ जन्माष्टमी, 2 सितम्बर- ईदुलजुहा (चांद दिखाई देने की दशा में), 30 सितम्बर- विजयादशमी, 2 अक्टूबर- गांधी जयन्ती, 19 अक्टूबर- दीपावली, 20 अक्टूबर- गोवर्धन पूजा, 4 नवम्बर- गुरुनानक जयन्ती, 25 दिसम्बर- क्रिस्मस डे को अवकाश रहेगा। इसके अतिरिक्त 9 अप्रैल को महावीर जयन्ती और 1 अक्टूबर को मोहर्रम होने के साथ-साथ रविवार भी होने के कारण सार्वजनिक अवकाश रहेगा