News NAZAR Hindi News

जलझूलनी एकादशी : नामदेव मंदिरों से धूमधाम से निकली रेवाडिय़ां

नामदेव न्यूज डॉट कॉम
अजमेर। धर्मभीरू नामदेव समाज के लिए मंगलवार का दिन धर्ममय रहा। देशभर के सभी नामदेव समाज मंदिरों से भगवान विट्ठल के रूप ठाकुर जी की रेवाडिय़ां निकाली गईं। हाथी घोड़ा पालकी जै कन्हैयालाल की…उद्घोष के साथ चांदी की पालकी में ठाकुरजी की रेवाडिय़ां निकलीं।

इनमें समाजबंधु उत्साह के साथ शामिल हुए। कंधे पर भगवान की रेवाडिय़ां लेकर उन्हें जल विहार कराया गया।


जलझूलनी एकादशी (डोला ग्यारस)पर टोंक में नामदेव छीपा समाज के मंदिर श्री दाणेराय जी महाराज तथा श्री मुरलीधर जी महाराज के विमानों को सजा-धजाकर पुरानी टोंक मंदिर परिसर से धूमधाम से निकाला गया। डोलों को नवयुवक मंडल के अध्यक्ष महेश नईवाल, मंत्री आशीष चिचोत्या, उपाध्यक्ष किशन सांडक्या, कोषाध्यक्ष आशीष गड्या, सहमंत्री कैलाश गड्या के नेतृत्व में छीपों के मोहल्लेे, महाराणा प्रताप बाजार, बाबरों का चौक, पंचकुइयां दरवाजा होते हुए चतुर्भुज तालाब की पाल पर पहुंचाया गया! डोल यात्रा में रामबाबू गड्या, उमेश गड्या, सत्यनारायण गोठरवाल, रमेश नईवाल, उमाकान्त गड्या, अरविंद गड्या, राजेश गोठरवाल, अरुण आसरमा, राहुल गड्या, विकास गड्या, भरत आसरमा, कार्तिक नामा, मुकेश गड्या, प्रहलाद गड्या, कल्याण गोठरवाल, पंकज गड्या, नवरत्न गड्या, राजेंद्र गोठरवाल, राजेश गड्या, बद्रीलाल गड्या, कमलेश सोपरा, बेणीप्रसाद गड्या, देवेन्द्र पत्थरचट्टा, पवन गड्या आदि का विशेष योगदान रहा। चतुर्भुज तालाब की पाल पर पूजा अर्चना के बाद इसी मार्ग से होते हुए डोले मंदिरों में लौटे। इसके बाद महाआरती कर प्रसाद वितरण किया गया।


मध्यप्रदेश के गंज बासौदा, राजस्थान के शिवगंज, सिरोही, कोटा, बूंदी व बारां के नामदेव समाज बंदुओं ने भी धूमधाम से डोल ग्यारस मनाई। वहां भी ठाकुरजी के शानदार जुलूस निकाले गए। केशवराय पाटन में शानदार शोभायात्रा निकली। पुष्कर स्थित नामदेव मंदिरों से भी रेवाडिय़ां निकाली गईं।

पाली में समाजबंधुओं ने उत्साह से जलझूलनी एकादशी पर्व मनाया। श्री श्याम मंदिर से ठाकुरजी की रेवाड़ी निकाली गई।


छीपों का आकोला कस्बे में छीपों के मन्दिर से राम रेवाडिय़ां रवाना होकर गांव के मुख्य मार्गों से होते हुए बैड़च नदी के किनारे पर स्थित नामदेव भवन पहुंची। ठाकुरजी को नदी में स्नान कराया गया।