नामदेव न्यूज डॉट कॉम
अजमेर। नए साल पर भीलवाड़ा के नामदेव समाजबंधु सांवरिया सेठ सहित अन्य धर्मस्थलों के दर्शन कर पुण्य कमाएंगे। इसके लिए श्री नामदेव समाज सेवा संस्थान, भीलवाड़ा की तरफ से एक दिवसीय धार्मिक यात्रा का आयोजन किया जाएगा ।
संस्थान के अध्यक्ष राजकुमार थुथगर ने बताया कि 1 जनवरी 2017 रविवार को समाज बंधु सपरिवार श्री सावरिया सेठ के दर्शन के लिए सुबह 6 बजे प्रस्थान करेंगे। इस यात्रा में झांतला माता के दर्शन , चित्तौड़गढ़ किले पर माता कालिका के दर्शन एवं किले का भ्रमण करने के बाद सावरिया सेठ के यहां जाएंगे ।
उन्होंने बताया कि जो भी समाज बंधु इस यात्रा में शामिल होना चाहते हैं, वे निम्न नम्बरों पर 29 -दिसंबर 2016 गुरुवार को शाम को 5 बजे तक नाम लिखवा सकते हैं।
यात्रा कार्यक्रम
यात्रा प्रस्थान : 1 जनवरी 2017 रविवार को प्रातः 6.00 बजे ।
यात्रा प्रस्थान स्थल : श्री गेस्ट हाउस चोराहा
प्रातः का नास्ता : चित्तोड़ किले पर
भजन कीर्तन : श्री विट्ठल रामायण मंडल द्वारा सावरिया सेठ के मंदिर में होगा।
सावरिया सेठ के दाल बाटी चूरमा का भोग लगाने के उपरान्त सभी समाज बंधु सामूहिक भोजन करेंगे।
संपर्क सूत्र
राजकुमार थुथगर अध्यक्ष श्री नामदेव समाज सेवा संस्थान, भीलवाड़ा
9829246742
सत्यनारायण नथिया , महामंत्री श्री नामदेव समाज सेवा सन्स्थान भीलवाडा
9928078268