जयपुर। राजस्थान के जयपुर के शिप्रापथ थाना इलाके में हनीट्रैप में फांसकर एक व्यापारी से लाखों रुपये की नकदी और जेवरात ऐंठने का मामला सामने आया है। इस मामले को लेकर पीड़ित की पत्नी ने थाने में मामला दर्ज करवाया है। पुलिस एफआईआर दर्ज कर मामले की जांच में जुट गई है।
पीड़ित की पत्नी ने आरोप लगाया कि महिला ने मेरे पति को हनीट्रैप में फंसाकर ब्लैकमेल कर फरवरी 2024 तक 10 लाख रुपये ऐंठ भी लिए। मोबाइल न उठाने पर पति की शॉप पर पहुंचकर ब्लैकमेल कर सोने की चेन, अंगूठी और हीरे की रिंग भी ले ली। इसके साथ ही पिछले 10 दिन से झूठे दुष्कर्म मामले में फंसाने की धमकी देकर रुपयों की मांग कर टॉर्चर करने लगी।
यह भी देखें
इसके बाद छह मार्च को फिर डरा-धमका कर 10 लाख रुपये की मांग की। रुपये न देने पर हनीट्रैप में फंसाने की धमकी दी। इसके बाद व्यापारी ने सारी आपबीती परिजनों को बताई। इस सबके बाद पीड़ित की पत्नी ने पुलिस को इस बारे में जानकारी देकर रिपोर्ट दर्ज करवाई।