Breaking News
Home / breaking / सेहत का पैगाम लेकर बाइक पर कुम्भ स्नान करने निकले बुजुर्ग

सेहत का पैगाम लेकर बाइक पर कुम्भ स्नान करने निकले बुजुर्ग

 

अजमेर। उम्र को मात देते दो दीवाने अहमदाबाद से बाइक पर हरिद्वार कुम्भ में स्नान करने निकले हैं। सैकड़ों किलोमीटर का सफर तय कर वे रविवार को अजमेर पहुंचे।

कोरोना काल में लोगों को सेहत का पैगाम देने निकले कात्यायनी कुमार 52 वर्ष के और गिरीश ठक्कर 60 वर्ष के हैं। कात्यायनी कुमार एसकेएफ में कंट्री मैनेजर हैं जबकि गिरीश ठक्कर ऑनलाइन बुक्स का बिजनेस करते हैं। वह जॉगिंग, साइकिलिंग और बाइकिंग तीनों ही शौक रखते हैं तथा 50 किलोमीटर जोगिंग व डेढ़ सौ किलोमीटर साइकिलिंग कर चुके हैं।

अहमदाबाद से 6 मार्च को रवाना हुए और 11 तारीख को हरिद्वार में स्नान करेंगे। अहमदाबाद से सुमेरपुर, जवाई बांध, पाली, अजमेर, दिल्ली होते हुए हरिद्वार पहुंचेंगे।

Check Also

कुश्ती रानी कांग्रेस विधायक विनेश फोगाट की गुमशुदगी के पोस्टर वायरल, लिखा- MLA लापता

जींद। ओलंपियन विनेश फोगाट ने कुश्ती के बाद राजनीति में कदम रखते ही विरोधियों को …