अजमेर। सेवा भारती समिति अजमेर की ओर से अजमेर महानगर और पेराफेरी गांवों में संचालित बाल संस्कार केन्द्रों तथा प्रकल्पों का वार्षिकोत्सव शनिवार को दधिची वाटिका में हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। कार्यक्रम में करीब 40 प्रकल्पों के बच्चों ने देशभक्ति और सामाजिक सरोकारों से जुडी प्रस्तुतियां देकर सबका मन मोह लिया। इस मौके पर पुलवामा के शहीद सैनिकों को श्रद्धासुमन अर्पित किए गए।
कार्यक्रम के मुख्य अतिथि भामाशाह सोभागमल सैनी, विशिष्ट अतिथि सेवा भारती के क्षेत्र संगठन मंत्री मूलचंद सोनी, सेवा भारती कोटा से प्रांत मंत्री राधेश्याम शर्मा, प्रांत सह मंत्री मोहनलाल खंडेलवाल थे। अध्यक्षता डॉ राजवीर कुलदीप ने की।
बाल संस्कार कैन्द्र के बच्चों ने सतरंगी लहरिया…., माथे की बिंदिया चमके…., रंग में कूद पडी महारानी…., ये मेरा देश है रंगीला…., मैं तो नाचने आई सा…., चक दे इंडिया ….,धाकड है ऐसी धाकड है…., अंगुली पकड कर चलना सिखया…., काले रंग पर मोरनी हुडदंग करे…., मेरा जूता है जापानी फिर भी दिल है…., जहां पैरों में पायल हाथों में कंगन…., राजस्थानी नृत्य घूमर, टूटे बाजू बंद री लूम…., पीली लूगडी का झाला…., सुनो गौर से दुनिया वालों…. आदि गीतों पर नृत्यमय प्रस्तुति दी। लघु नाटिका स्वच्छ भारत का इरादा और बेटी बचाओं बेटी पढाओं को खूद दाद मिली।
इस अवसर पर भुवनेश मिश्रा, श्याम बिहारी शर्मा, मोहन यादव, प्रदीप शर्मा, सरोज रावत, विकास पाराशर, चंद शेखर शर्मा, गजेन्द्र सिंह चौहान समेत सेवा भारती के पदाधिकारी व कार्यकर्ता उपस्थित रहे।